इटली से आए पिता-पुत्र Corona Virus से पीड़ित, प्रशासन में खलबली, इनके साथ परिजनों को भी Isolation Ward में रखा गया
गुरु नानकदेव अस्पताल, अमृतसार में दाखिल
तीन लोग आए थे, दो में हो गई पुष्टि
पुणे से जांच रिपोर्ट का हो रहा इंतजार

अमृतसर। तीन मार्च को इटली Italy से अमृतसर Amritsar पहुंचे तीन लोगों में से दो लोग प्रारंभिक जांच में कोरोना वायरस Corona Virus से पीड़ित पाए गए हैं। ये तीनों लोग पंजाब Punjab के होशियारपुर Hoshiarpur जिले के रहने वाले हैं। अमृतसर के गुरुनानक देव अस्पताल के मेडिकल अधिकारी द्वारा इसकी पुष्टि किए जाने के बाद इन तीनों के अलावा इनके परिजनों को भी आइसोलेशन वार्ड Isolation Ward में रखा गया है। दोनों मरीज पिता-पुत्र है।
यह भी पढ़ें
Corona Virus अमृतसर और मोहाली हवाई अड्डों पर अलर्ट, 70106 यात्रियों की जांच

अमृतसर के एयरपोर्ट पर जांच हुई
चार मार्च मंगलवार को तीन भारतीय नागरिक अमृतसर लौटे थे। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के चलते इनका सबसे पहले अमृतसर के एयरपोर्ट पर मेडिकल चेकअप किया गया। एयरपोर्ट पर प्राथमिक जांच के दौरान अधिकारीयों को इन पर करोना वायरस होने का शक हुआ। फिर अधिकारियों नें इनके रक्त का नमूना पुणे भेजा गया।
यह भी पढ़ें
Corona virus s का भय, पंजाब में बायोमेट्रिक हाजिरी बंद करने का आदेश

होशियारपुर के रहने वाले
गुरुवार को सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर एक कैम्प में अमृतसर की सिविल सर्जन डॉ. प्रभदीप कौर ने बताया था कि बुधवार को इटली से लौटे तीन लोग उनके पास आए, जिन्हें खांसी और बुखार है। उनके सैम्पल भेजे गए हैं। इनमें से होशियारपुर के रहने वाले दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद इन दोनों के साथ-साथ इनके परिजनों को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। सेकेंडरी जांच रिपोर्ट पुणे से शुक्रवार की शाम तक आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें
दुबई से लौटा Corona Virus का संदिग्ध अस्पताल से भागा, विदेशी को लौटाया
अब पाइए अपने शहर ( Amritsar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज