Coronavirus कतर, दुबई, ओमान, यू.ए.ई से भी यात्री अमृतसर एयरपोर्ट पर आएंगे, अलर्ट जारी
आज से 25 मार्च तक आएंगे 2025 यात्री, स्वास्थ्य विभाग के हाथपांव फूले

अमृतसर (धीरज शर्मा)। कोरोनावायरस Coronavirus के चलते अब श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर Sri Guru Ramdas International Airport Amritsar पूरी तरह से व्यस्त होने जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट International Airport पर पहले कोरोनावायरस की जकड़ में आए यूरोप के जापान, स्पेन, फ्रांस, ईरान, चाइना Japan, Spain, France, Iran, China इत्यादि देशों के यात्री आ रहे थे। अब सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के बाद अरब के कतर, दुबई, ओमान, यू.ए.ई Qatar, Dubai, Oman, UAE इत्यादि देशों से भी यात्री अमृतसर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। विभाग द्वारा बकायदा इनकी लिस्ट जारी की गई जारी की गई। लिस्ट के अनुसार आने वाले 7 दिनों के भीतर 2025 यात्रियों के अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचने की संभावना है।
यह भी पढ़ें
443 वर्ष प्राचीन Golden Temple हरमिंदर साहिब में हार गया Coronavirus, देखें तस्वीरें
कब कितने यात्री आएंगे
19 मार्च को 387
20 मार्च को 361
21 मार्च को 300
22 मार्च को 268
23 मार्च को 241
24 मार्च को 249
25 मार्च को 249 यात्री पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड से लौटी चंडीगढ़ की युवती में coronavirus s की पुष्टि, मचा हड़कम्प
अलर्ट
यात्रियों की गिनती को देखकर सेहत विभाग के जहां हाथ पांव फूल गए हैं। विभाग द्वारा इन यात्रियों की जांच के लिए ए-बी-सी कैटेगरी बनाई गई है। यात्रियों में अगर किसी में खांसी, जुकाम, बुखार इत्यादि के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे तुरंत गुरु नानक देव अस्पताल, अमृतसर के आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा, विभाग के अनुसार यदि किसी में कोई भी संक्रमण नहीं पाया जाता तो उसको एयरपोर्ट से ही स्क्रीनिंग करने के उपरांत घर भेज दिया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. प्रभदीप कौर जोहल ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश आए हैं। अभी स्पष्ट नहीं है कि यात्री कब और कितनी संख्या में पहुंचेंगे, फिर भी विभाग द्वारा पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Amritsar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज