scriptअमृतसर रेल हादसा: घटना स्थल पर पहुंचे मंत्री ओपी सोनी पर भीड ने किया हमला | crowd attacked on minister op soni at amritsar rail accident spot | Patrika News

अमृतसर रेल हादसा: घटना स्थल पर पहुंचे मंत्री ओपी सोनी पर भीड ने किया हमला

locationअमृतसरPublished: Oct 20, 2018 04:24:57 pm

Submitted by:

Prateek

अमृतसर रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या शनिवार सुबह तक बढकर 61 हो गई है…

crowd

crowd

(अमृतसर): पंजाब के अमृतसर में चौडा बाजार में शुक्रवार को आयोजित रावण दहन समारोह में प्रदेश के केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डाॅ नवजोत कौर मुख्य अतिथि थीं। इसी रावण दहन को देखने के दौरान नजदीक के जोडा रेलवे फाटक पर रेल लाईन पर खडे लोग ट्रेन से कुचले गए।

 

हादसे के तुरन्त बाद डाॅ नवजोत कौर समारोह स्थल से रवाना हो गई। उनके इस रूख पर लोगों ने खासी नाराजगी जताई। इस पर डाॅ नवजोत कौर ने सफाई दी कि उन्होंने समारोह स्थल से निकलकर अस्पताल में घायलों को संभालने को प्राथमिकता दी। शिक्षा और पर्यावरण मंत्री ओपी सोनी जब हादसा स्थल पर पहुंचे तो नाराज लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने उन्हें बचाकर निकाला। हादसे के बारे में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बयान जारी कर बताया है कि हादसा रेल लाईन के गेट नम्बर 27 पर डीएमयू ट्रेन नम्बर 74943 से हुआ। रेलवे ने हादसे के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाईन नम्बर 0183-2223171 और 0183-2564485 जारी किए है।

 

बढ़ी मृतकों की संख्या,ड्राइवर को लिया गया हिरासत में

बता दें कि अमृतसर रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या शनिवार सुबह तक बढकर 61 हो गई है। इसके अलावा सात घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी करीब छह दर्जन घायलों का इलाज अमृतसर के अस्पतालों में किया जा रहा है। इस बीच हादसे का कारण बनी डीएमयू ट्रेन के चालक को हिरासत में लेकर रेलवे और पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पूछताछ की है। चालक ने बताया कि उसे ट्रेन आगे लाने के लिए ग्रीन सिगनल मिल गया था और इस बात की जानकारी नहीं थी कि रेल लाईन पर बडी संख्या में लोग खडे
है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो