तरनतारन में फिर ड्रोन बरामद, जासूसी का अंदेशा
अमृतसरPublished: Sep 17, 2023 06:50:26 pm
- एक महीने पहले पकड़ा गया था नशा तस्कर गिरोह
-बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान


तरनतारन में फिर ड्रोन बरामद, जासूसी का अंदेशा
अमृतसर. पाकिस्तान की ओर से पंजाब बॉर्डर के रास्ते भारतीय सीमा में ड्रोन मूवमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है। ड्रोन घुसपैठ का ताजा मामला सरहदी जिले तरनतारन का है। यहां पंजाब पुलिस और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पाकिस्तानी ड्रोन को जब्त कर लिया है। जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
बीएसएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के सरहदी जिले तरनतारन के राजोके के गांव बीर राजा तेजा सिंह से एक ड्रोन बरामद हुआ है। अंदेशा है कि इस तरह के ड्रोन के जरिए नशा तस्कर हेरोइन की खेप को पाकिस्तान से मंगाते हैं और पंजाब समेत देश भर में इस खेप को खपाते हैं। बरामद ड्रोन DJI माविक ड्रोन बताया गया है। यह एक किलोग्राम वजनी वस्तु आसानी से उठाने में सक्षम है।