script

पानी में फंसी बच्चों से भरी स्कूल जीप, छोडक़र भागा चालक, फिर हुआ कुछ ऐसा…

locationअमृतसरPublished: Sep 05, 2019 11:45:16 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

Pathankot today: शॉर्टकट के चक्कर में एक ड्राइवर ने 22 बच्चों की जान जोखिम में डाल दी और खुद फरार हो गया। यह घटना पठानकोट की है। यहां शिक्षक दिवस पर…

पानी में फंसी बच्चों से भरी स्कूल जीप, छोडक़र भागा चालक, फिर हुआ कुछ ऐसा...

पानी में फंसी बच्चों से भरी स्कूल जीप, छोडक़र भागा चालक, फिर हुआ कुछ ऐसा…

पठानकोट (धीरज शर्मा) . शॉर्टकट के चक्कर में एक ड्राइवर ने 22 बच्चों की जान जोखिम में डाल दी और खुद फरार हो गया। यह घटना पठानकोट की है। यहां शिक्षक दिवस पर बड़ा हादसा होने से टल गया। पंजाब-हिमाचल सीमा पर गुरुवार को नंगलभूर स्थित 2 केन्द्रीय स्कूलों की 22 बच्चों से भरी जीप खड्डे में पानी के बीच फंस गई। इस दौरान चालक जीप वहीं छोड़ फरार हो गया। स्थानीय लोगों की दिलेरी से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दरअसल, जिला पठानकोट का नंगलभूर हिमाचल सीमा से सटा है। यहां के स्कूलों में हिमाचल के कई बच्चे पढऩे आते हैं। गुरुवार शाम मामला तब हुआ जब बच्चों से खचाखच भरी जीप को ड्राइवर इंदौरा-कंदरोड़ी वाया बाईं अटारियां मार्ग में पड़ती छोंछ खड्ड से ले जा रहा था। लेकिन अचानक खड्ड में जलस्तर बढ़ गया और जीप खड्ड में फंस गई। ड्राइवर मदद मांगने या जीप को बाहर निकालने की बजाए बच्चों से लदी जीप को वहीं छोड़ भाग खड़ा हुआ। जबकि बच्चे बंद जीप में चीखते चिल्लाते रहे। समय रहते गांववासियों ने देख लिया और तेज बहाव के बावजूद ट्रैक्टर ट्राली लेकर खड्डे में उतरे। गांव के युवकों की ओर से सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। बता दें, इस मार्ग पर पुल टूटने के बाद बारिश में विभाग की ओर से बनाई गई वैकल्पिक पुलिया भी बह चुकी है। प्रशासन ने इस रास्ते के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है। लेकिन शार्टकट के चक्कर में चालक ने नौनिहालों की जिंदगी दांव पर लगा दी। इंदौरा थाना प्रभारी सुरिंदर धीमान ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पानी में फंसी बच्चों से भरी स्कूल जीप, छोडक़र भागा चालक, फिर हुआ कुछ ऐसा...

ट्रेंडिंग वीडियो