scriptभारतीय सीमा में घुस रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने दबोचा | Pakistani Intruder: BSF Caught While Entering Indian Border | Patrika News

भारतीय सीमा में घुस रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने दबोचा

locationअमृतसरPublished: Aug 03, 2019 07:53:55 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

Pakistani Intruder: भारतीय सीमा ( Indian Border ) में प्रवेश कर रहे एक पाकिस्तानी ( Pakastani ) घुसपैठीए को बीएसएफ ( BSF ) ने पकड़ा है।

bsf

भारतीय सीमा में घुस रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने दबोचा

(अमृतसर, धीरज शर्मा): बीएसएफ और खुफिया एजेंसी ( Intelligence ) के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं। बीओपी डीआरडी नाथ के पास शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। देखते ही बीएसएफ ने दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो टोपी, चार विजिटिंग कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद हुए। पकड़े गए घुसपैठिए से गहन पूछताछ की जा रही है।


जानकारी के अनुसार, बीएसएफ बटालियन-118 के जवान बीओपी डीआरडी नाथ के पास सरहद ( Border ) पर लगी फेंसिंग के पास गश्त ( Petroling ) कर रहे थे। रात करीब 11.30 बजे पाक की तरफ से भारतीय सीमा में एक व्यक्ति प्रवेश करता दिखाई दिया। इस पर जवानों ने चेतावनी देकर दबोच लिया।


पाकिस्तान का है नागरिक ( Pakastani Citizen )

 

bsf

घुसपैठिए की पहचान कमालिया, टोभा टेकसिंह, पाकिस्तान निवासी याकूब (38) पुत्र फैजल रजाक वासी के रूप में हुई।


बीएसएफ ने यहां दबोचा

बीएसएफ ने घुसपैठिए को बार्डर पिलर नंबर-215-6, पाक पोस्ट बजखान से पांच सौ मीटर की दूरी पर पकड़ा है। आरोपी से अमृतसर ( Amritsar ) स्थित ज्वाइंट इंटरोगेशन सेंटर में पूछताछ की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो