script

पंजाब बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का परीक्षा परिणाम

locationअमृतसरPublished: Apr 23, 2018 10:53:02 pm

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा हालही में आयोजित की गई जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं के लिए सोमवार को परिणाम घोषित कर दिया गया।

पंजाब बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का परीक्षा परिणाम

चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा हालही में आयोजित की गई जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं के लिए सोमवार को परिणाम घोषित कर दिया गया। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने लडक़ों को पछाड़ते हुए पहले तीन में से दो स्थानों पर अपना कब्जा जमाया है।

राज्य का लुधियाना जिला इस बार भी सबसे आगे रहा है।कक्षा बारह की परीक्षाएं इसी साल २८ फरवरी से शुरू होकर २४ मार्च तक पूरी हुई थीं। पिछले साल कक्षा १२ का परीक्षा परिणाम १३ मई को घोषित किया गया था। इस साल अंतिम परीक्षा के एक माह बाद परिणाम घोषित कर दिया गया है। जल्दी परिणाम आने से छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेने की तैयारी का समय मिल जायेगा।

इस बार पिछले साल के मुकाबले बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कुछ सुधार हुआ है लेकिन वर्ष २०१६ के मुकाबले अभी भी परीक्षा परिणाम काफी पीछे है। बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कलौलिया ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस बार बोर्ड की परीक्षा में कुल तीन लाख ४१७ विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिनमें से एक लाख ९८ हजार १९९ विद्यार्थी पास हुए हैं।

बोर्ड में इस साल ओवर ऑल पास प्रतिशत्ता ६५.९७ प्रतिशत रही है। उन्होंने बताया कि इस बार की परीक्षाओं में कुल एक लाख २२ हजार ७८४ लड़कियों ने भाग लिया जिनमें से ९६०७६ लड़कियां पास हुई हैं। छात्राओं की कुल पास प्रतिशत्ता ७८.२५ रही है। इसी तरह बोर्ड की परीक्षा में एक लाख ५१ हजार ७४८ लडक़ों ने भाग लिया। जिनमें से ९१ हजार ७५२ पास हुए हैं।

लडक़ों की कुल पास प्रतिशत्ता ६०.४६ रही है। उन्होंने बताया कि अकादमिक विंग में लुधियाना के तेजा सिंह स्वतंत्र मैमोरियल स्कूल की छात्रा पूजा जोशी ने ९८ प्रतिशत अंक हासिल करके समूचे पंजाब में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी स्कूल का छात्र विवेक राजपूत ९७.५५ प्रतिशत अंक हासिल करके दूसरे स्थान पर रहा है। मुक्तसर साहिब जिला के गांव बादल में आते दशमेश पब्लिक गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्र जसनूर कौर ९७.३३ प्रतिशत अंक हासिल करके पंजाब में तीसरे स्थान पर रही है।

इसी तरह स्पोर्टस विंग में बीसीएमएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल जमालपुर लुधियाना की प्राची गौड़ प्रथम स्थान पर तथा इसी स्कूल की पुष्विंदर कौर १०० प्रतिशत अंक हासिल कर पंजाब में दूसरे स्थान पर रही है। फरीदकोट जिले के संत मोहनदास मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की मनदीप कौर ९९.५६ प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही है।

परीक्षा परिणाम के अनुसार टॉप १० लडक़ों में आठ विद्यार्थी लुधियाना के विभिन्न स्कूलों से संबंधित हैं तथा इनके अलावा छठे नंबर पर संगरूर के राम स्वरूप मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थी तथा १०वें नंबर पर बाबा फरीद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी ने कब्जा जमाया है।


बोर्ड ने जारी किया अधूरा परिणाम पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज अधूरा परीक्षा परिणाम जारी किया है। बोर्ड ने अभी वोकेशनल विंग के १४ हजार ३१४ विद्यार्थियों तथा तरनतारन जिले में नकल के कारण दोबारा परीक्षा देने वाले ३८ हजार ८५२ विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं किया गया है। अभी करीब १८००० परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। इन विद्यार्थियों का परिणाम घोषित करने के बाद ही बोर्ड द्वारा जिला वार परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो