अमृतसरPublished: Oct 29, 2023 06:40:27 pm
MAGAN DARMOLA
सरकार का पहला काम जिंदगी की सुरक्षा देना है, लेकिन पंजाब सरकार लोगों को सुरक्षित जीवन देने में असफल साबित हो रही है , सरकार को याद रखना होगा कि जनता को और जितनी चाहे सुविधाएं दे दें, जब तक जीवन और संपत्ति की रक्षा नहीं होगी तब तक सरकार किसी भी प्रकार से अच्छी सरकार नहीं कही जाएगी : प्रो लक्ष्मीकांता चावला
पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि सरकार का पहला काम जिंदगी की सुरक्षा देना है, जो वह नहीं दे पा रही। प्रो. चावला ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। पंजाब में कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन किसी न किसी की गोलियों से हत्या न हो जाए, लूट न हो जाए।