scriptमशहूर पंजाबी सिंगर परमीश पर गोली चली | Shot on famous Punjabi singer Permesh | Patrika News

मशहूर पंजाबी सिंगर परमीश पर गोली चली

locationअमृतसरPublished: Apr 14, 2018 10:39:07 pm

एक मॉल में शो कर लौट रहे मशहूर पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर देर रात मोहाली में गोली चलाकर जान लेने की असफल कोशिश की गई।

 singer paramesh verma

चंडीगढ़ । एक मॉल में शो कर लौट रहे मशहूर पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर देर रात मोहाली में गोली चलाकर जान लेने की असफल कोशिश की गई। इधर, पंजाब के गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह दाहन ने इस हमले की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। उसने फेसबुक पर मैसेज पोस्ट कर वर्मा पर दोबारा हमला कर हत्या करने की धमकी दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात डेढ़ बजे के आसपास की है और परमीश अपने एक दोस्त कुलवंत के साथ फेस 74 से अपने घर फेस 91 लौट रहे थे कि उनका पीछा कर रहे हमलावर ने गोलियां चलाई और फरार हो गया। बताया जा रहा है कि परमीश का पीछा दो गाड़ियों से हुआ था।


सिंगर परमीश को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं जबकि उनके दोस्त कुलवंत का इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार परमीश वर्मा के पैर को छूती हुई गोली निकल गई और वे बाल-बाल बच गए।


इस घटना के बाद से ट्राइसिटी में सनसनी फैली हुई है और मोहाली पुलिस ने फोर्टिस अस्पताल के आसपास समेत पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस सूत्रों का अनुमान है कि हमले की जिम्मेदारी लेने वाला गैंग्सटर दिलप्रीत सिहं आसपास आसपास कहीं छिपा हो सकता है।


मोहाली के एसएसपी कुलदीप चाहल के मुताबिक परमिश वर्मा पर देर रात सेक्टर 91 एरिया में अज्ञात हमलावर ने फायरिंग की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।


इधर, पुलिस जांच के दौरान मामले में नया मोड़ उस वक्त आ गया जब पंजाब में सक्रिय गैंग्सटर दिलप्रीत सिंह दाहन ने पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली। दाहन ने अपने पेज पर लिखा कि वह परमीश को फिर से मारने की कोशिश करेगा।


पुलिस सूत्र इस घटना को पुरानी रंजिश अथवा फिरौती के मामले से जोड़कर देख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक परमीश ने पुलिस को बताया कि उन्हें पहले भी धमकियां मिलती रही हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उन्हें हमलावर की पहचान करने के लिए कुछ गैंग्सटरों के फोटो भी दिखाए लेकिन, वह शिनाख्त नहीं कर सके।


जहां तक हमले की जिम्मेदारी ले रहे दिलप्रीत की बात है तो वह चंडीगढ़ में कुछ समय पहले होशियारपुर के एक सरपंच की दिनदिहाड़े की गई हत्या में वॉंटेड है।


परमीश वर्मा पंजाबी सिंगिंग इंडस्ट्री में काफी मशहूर शख्सियत हैं। उनका गाला नी कडनी..गीत युवाओं की जुबान पर बसा हुआ है। परमीश वर्मा ने शुक्रवार को चंडीगढ़ के एक मॉल में एक इवेंट में हिस्सा लिया था और उसके बाद देर रात घर लौट रहे थे तो मोहाली में उनपर गोली चला दी गई।


परमीश की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें बॉलीवुड की मैगाहिट फिल्म सिंघम के पंजाबी रीमेक में सिंघम का रोल दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो