scriptBJP leader daughter son-in-law and granddaughter stranded in Israel | फ्लाइट कैंसिल होने से बढ़ी मुश्किलें, इजरायल में फंसे बीजेपी नेता की बेटी, दामाद और नातिन | Patrika News

फ्लाइट कैंसिल होने से बढ़ी मुश्किलें, इजरायल में फंसे बीजेपी नेता की बेटी, दामाद और नातिन

locationअमरोहाPublished: Oct 10, 2023 11:08:32 pm

Submitted by:

Mohd Danish

Amroha: इजरायल पर हमास के हमले के बाद फिलस्तीन के साथ गाजा बॉर्डर पर छिड़ी जंग के बीच अमरोहा जिले के बीजेपी नेता की बेटी, दामाद और नातिन भी वहां फंसे हुए हैं।

bjp-leader-daughter-son-in-law-and-granddaughter-stranded-in-israel.jpg
Israel News: जानकारी के अनुसार परिवार के लोग हालात पर नजर रख रखे हुए हैं और लगातार मोबाइल पर उनसे संपर्क बनाए हुए हैं। फिलहाल तीनों सुरक्षित स्थान पर हैं। तीनों को 12 अक्टूबर को भारत आना था। लेकिन फ्लाइट कैसिंल होने की वजह से वे लोग अभी वापस नहीं आ सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.