बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने शेयर की मोहम्मद शमी की फोटो, कैप्शन में जीत लिया दिल
अमरोहाPublished: Nov 20, 2023 08:35:44 pm
Bollywood Actress Payal Ghosh: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंडियन टीम की हार के बाद पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान पीएम ने अमरोहा निवासी स्टार क्रिकेटर मो. शमी को गले लगाया। बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने यही फोटो अपने X अकाउंट पर शेयर की है। साथ ही इसमें शानदार कैप्शन भी लिखा है। आइए जानते हैं।
Mohammed Shami Payal Ghosh: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम से इंडियन टीम हार गई, लेकिन इंडियन टीम के खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में रोमांच बरकरार रखा। हालांकि आखिरी मैच में इंडियन टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे इंडियन टीम का हर खिलाड़ी मायूस हो गया। मौके को भांपते हुए पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम में मुलाकात की और उन्हें गले लगाकर हौसला बढ़ाया। इस दौरान मोदी ने स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी को गले लगाकर सांत्वना दी।