scriptमोहम्मद शमी ने किचन में बनाई ऐसी बिरयानी, लोगों के मुंह में आ गया पानी | Cricketer Mohammed Shami cooking video viral | Patrika News

मोहम्मद शमी ने किचन में बनाई ऐसी बिरयानी, लोगों के मुंह में आ गया पानी

locationअमरोहाPublished: Mar 04, 2020 02:07:52 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बिरयानी बनाते हुए वीडियो वायरल- न्यूजीलैंड से मिली हार को भुलाकर अपने आपको तरोताजा करने में जुटे शमी- वीडियो शेयर करते हुए लिखा कुकिंग इज माई पैशन

shami.jpg
अमरोहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम दो मैचों की सीरीज को 2-0 से हार चुकी है। अब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज 12 मार्च से खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद जहां टीम इंडिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, भारतीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड के हाथ मिली हार को भुलाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने आपको तरोताजा करने में जुटे हैं। यही वजह है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आजकल अपने मूड को रिलेक्स करने के लिए रेसिपी बना रहे हैं। शमी ने किचन में बिरयानी बनाने का एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

Coronavirus: स्कूलों के बाद सोसायटी में घरेलू कार्य करने वाले लोगों की भी छुट्टी

https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में कंधे में चोट लगने की वजह से मोहम्मद शमी केवल तीन आेवर ही फेंक सके थे। हालांकि अब मोहम्मद शमी अब पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर खाना बनाते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि कुकिंग इज माई पैशन एंड क्रिकेट इज माई लाइफ। उनके प्रशंसक इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। उनके इस वीडियो पर अभी तक सैकड़ों लोग कमेंट व हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं 474 लोग इस वीडियो को रिट्वीट कर चुके हैं।
बता दें कि होली के बाद 12 मार्च से टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद 18 और 21 मार्च को एशिया इलेवन के खिलाफ वर्ल्ड इलेवन दो टी-20 मैच खेलेगी। बता दें कि मोहम्मद शमी एशिया इलेवन का हिस्सा होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो