
Amroha News: अमरोहा में चिकन की दुकान पर फायरिंग
Amroha News In Hindi: अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना इलाके में बीती रात आधा दर्जन लोगों ने शराब पीने के बाद एक चिकन की दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। दुकान के शटर पर गोली के छर्रे लगे है। इसके साथ ही आरोपियों ने दुकानदार के साथ भी मारपीट की है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की बारीकी के साथ जांच-पड़ताल की है। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि पूरा मामला नौगावां सादात थाना इलाके के गांव खेड़का का है। गांव में ही फईम हैदर की मीट की दुकान है। फईम हैदर का कहना है कि रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे उसकी दुकान पर 6 लोग आए। उन्हें फोन पर ऑनलाइन पैसे डालने और पैसे नकद देने की बात कही। लेकिन आरोपियों से पैसे ऑनलाइन नहीं हो पाए। साथ ही आरोपियों ने किसी और से 1 हजार रुपए उसके फोन पर ऑनलाइन करा दिए। जिसके बाद उसने उन्हें उनके पैसे दे दिया। जिसके बाद उन्होंने उसकी दुकान के पास बैठकर शराब पी।
साथ ही शराब पीने के बाद उसके साथ मारपीट की और उसकी दुकान पर फायरिंग की। सोमवार को पीड़ित नौगवां सादात थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित को मामले में जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Published on:
04 Nov 2024 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
