Hasin Jahan Reaction: हसीन जहां ने स्टार क्रिकेटर मो. शमी को दी नसीहत, बोलीं-और बढ़ेंगी मुश्किलें
अमरोहाPublished: Sep 22, 2023 12:32:00 am
Hasin Jahan Shami Bail Reaction: भारतीय स्टार क्रिकेटर मो. शमी को कोर्ट से घरेलू हिंसा मामले में जमानत मिली है। इसपर उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन्हें नसीहत दी है। आइए हसीन ने क्या कहा?


स्टार क्रिकेटर की बेल पर हसीन जहां ने दी प्रतिक्रिया।
Hasin Jahan Advice: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अदालत से घरेलू हिंसा मामले में जमानत मिल गई है। यह मुकदमा उनकी पत्नी हसीन जहां ने साल 2018 में दर्ज कराया था। उस समय हसीन उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रहती थीं। 19 सितंबर को शमी ने खुद कोर्ट में पेश होकर 2 हजार के निजी मुचलके पर जमानत ली। शमी के साथ उनके बड़े भाई को भी जमानत मिल गई है। शमी के बड़े भाई पर छेड़छाड़ का आरोप था। कोर्ट ने मोहम्मद शमी को एशिया कप से पहले 30 दिन में जमानत कराने के आदेश दिए थे। वनडे विश्व कप से पहले घरेलू हिंसा से जुड़े मामले में मिली जमानत को शमी के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा। हालांकि इस जमानत पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने कहा कि शमी को राहत नहीं मिली है, बल्कि उनका घमंड टूटा है।