scriptLeopard attacks bike riding youth in Amroha | अमरोहा में बाइक सवार युवकों पर टूट पड़ा तेंदुआ, ऐसी बची जान | Patrika News

अमरोहा में बाइक सवार युवकों पर टूट पड़ा तेंदुआ, ऐसी बची जान

locationअमरोहाPublished: Sep 27, 2023 08:52:56 am

Submitted by:

Mohd Danish

Amroha News: अमरोहा के थाना रजबपुर इलाके में देर रात बाइक सवार दो युवकों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बाइक की स्पीड तेज होने वजह से दोनों ने किसी तरह बचकर वहां से जन बचाई। जब ये बात गांव के लोगों को पता चली तब वे लाठी-डंडे लेकर जंगल में पहुंचे और तेंदुए को काफी तलाश किया। लेकिन वह दिखाई नहीं दिया। वन विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंचे गए। तेंदुए की बात सुन कर ग्रामीणों में डर बना हुआ है।

Leopard attacks bike riding youth in Amroha
अमरोहा में बाइक सवार युवकों पर टूट पड़ा तेंदुआ
Leopard Attacks In Amroha: आपको बतादें कि अमरोहा के पीठखेड़ा गांव का निवासी नितिन अपने साथी जीसू के साथ गांव में एक परिचित के यहां दावत पर गया था। रात लगभग नौ बजे दोनों बाइक से घर आ रहे थे। जैसे ही बाइक पीठखेड़ा मार्ग पर पुलिया के पास पहुंची तभी झाड़ियों के बीच शिकार की घात लगाए बैठे तेंदुए ने उनकी बाइक पर झपट पड़ा। गनीमत रही कि बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से दोनों बाल-बाल बच गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.