हसीन जहां काफी समय से पति मोहम्मद शमी से अलग रह रही हैं। उन्होंने फिर से मॉडलिंग के करियर बनाने की कोशिश शुरू कर दी है।
उसका नाम शेख सैफुद्दीन है। हसीन जहां ने उससे साल 2002 में निकाह कर लिया, जिससे उनकी दो बेटियां भी हैं।
मॉडलिंग में काम पाने के लिए स्ट्रगल करते हुए हसीन जहां कोलकाता नाइटराइडर्स में चीयर्स लीडर बन गईं।
एक मैच के दौरान साल 2012 में उनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा।
इसके बाद जून, 2014 में उन्होंने शादी कर ली। मोहम्मद शमी से हसीन जहां ने अपनी पहली शादी और बेटियां होने की बात छुपा ली।