scriptmohammed shami daughter video viral on mera bhola hai bhandari song | 'मेरा भोला है भंडारी' पर क्रिकेटर शमी की बेटी ने किया डांस, Video | Patrika News

'मेरा भोला है भंडारी' पर क्रिकेटर शमी की बेटी ने किया डांस, Video

locationअमरोहाPublished: Nov 19, 2022 12:45:06 pm

Submitted by:

Gopal Shukla

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी ने शिव के गीत पर डांस किया है। इसका वीडियो शमी की पत्नी हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन लिखा है कि 'मेरा भोला है भंडारी'। जिसे लोग खूब देख रहे हैं। उस पर कमेंट भी कर रहे हैं। खबर के नीचे आप उस वीडियो को देख सकेंगे।

viral.gif
मोहम्मद शमी की बेटी का नाम बेबो है। हालांकि वह अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती है। हसीन जहां ने ही बेटी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शमी की बेटी बेहद पॉपुलर गाने 'मेरा भोला है भंडारी' पर हाथ में डमरू पकड़ डांस कर रही है। इस वीडियो को करीब साढ़े चार हजार लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स हर-हर महादेव के कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो 17 नवंबर को पोस्ट किया गया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.