'मेरा भोला है भंडारी' पर क्रिकेटर शमी की बेटी ने किया डांस, Video
अमरोहाPublished: Nov 19, 2022 12:45:06 pm
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी ने शिव के गीत पर डांस किया है। इसका वीडियो शमी की पत्नी हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन लिखा है कि 'मेरा भोला है भंडारी'। जिसे लोग खूब देख रहे हैं। उस पर कमेंट भी कर रहे हैं। खबर के नीचे आप उस वीडियो को देख सकेंगे।
मोहम्मद शमी की बेटी का नाम बेबो है। हालांकि वह अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती है। हसीन जहां ने ही बेटी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शमी की बेटी बेहद पॉपुलर गाने 'मेरा भोला है भंडारी' पर हाथ में डमरू पकड़ डांस कर रही है। इस वीडियो को करीब साढ़े चार हजार लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स हर-हर महादेव के कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो 17 नवंबर को पोस्ट किया गया था।