scriptलो अब फर्जी दरोगा कर रहा था चालान, ऐसे आया पकड़ में | Police arrest fake police sub inspector in amroha | Patrika News

लो अब फर्जी दरोगा कर रहा था चालान, ऐसे आया पकड़ में

locationअमरोहाPublished: Sep 20, 2019 04:30:18 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights

सीट बेल्ट लगी होने के बाद भी मांग रहा था रूपए
चालक ने पुलिस से कर दी शिकायत
मेरठ का है रहने वाला फर्जी दरोगा

farji_daroga.jpg

अमरोहा: नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद आम लोग असली पुलिस की चेकिंग से तो परेशान हैं ही, वहीँ अब नकली पुलिस वाले भी चेकिंग पर उतर आये हैं। जी हां ऐसा कुछ मामला हसनपुर में सामने आया है। यहां गजरौला तिराहे पर के युवक से सीट बेल्ट के बावजूद भी फर्जी दरोगा बनकर रिश्वत मांग रहा था। जब उसने ये शिकायत पुलिस से की तो पुलिस भी हैरान रह गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बसपा सुप्रीमाें के करीबी रहे हाजी इकबाल के बेटे व ग्लाेकल यूनिवर्सिटी के सचिव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

मेरठ का फर्जी दरोगा

पकड़ा गया फर्जी दारोगा शिवकुमार पुत्र रामप्रकाश शर्मा निवासी माछरा जनपद मेरठ का निवासी है। गुरूवार रात गाड़ी चालक शादाब व राहुल कुमार ने पुलिस को सूचना दी की सीट बेल्ट में होने पर एक दारोगा अकेला चालान करने की चेतावनी देते हुए 500 रुपये की मांग कर रहा है। सूचना पर सक्रिय हुए कोतवाल आरती शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पहले भी इस तरह की शिकायतें मिलीं थीं। जिस पर पूछताछ की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो