अमरोहा

अमरोहा में जमकर पड़े वोट,शाम छह बजे तक 70% के साथ बनी नम्बर वन लोकसभा

-छह बजे तक 70 फीसदी से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया।
-मतदान शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया।

अमरोहाApr 18, 2019 / 07:13 pm

jai prakash

अमरोहा में जमकर पड़े वोट,शाम छह बजे तक 70% के साथ बनी नम्बर वन लोकसभा

अमरोहा: दूसरे चरण में अमरोहा के मतदाता रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं,बाकि अन्य लोकसभा सीटों के मुकाबले यहां छह बजे तक 70 फीसदी से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया। सुबह खुशनुमा मौसम के साथ ही मतदान को लेकर लोगों में जोश देखने को मिल रहा था जो शाम तक जारी रहा। कुछ एक जगह हल्की फुलकी झडप और आधा दर्जन मतदान केन्द्रों पर ईवीएम जरुर खराब रहीं। लेकिन प्रशासन के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया।

भाजपा नेता ने जयाप्रदा पर किए आजम खान के बयान पर कहा कुछ एेसा कि हुए जांच के आदेश

ये भी चला दौर
मतदान के कुछ घंटों बाद ही भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद कंवर सिंह तंवर ने ये कहकर सनसनी फैला दी थी कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग हो रही है। जिसे प्रशासन ने नकार दिया। कई जगह बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में नहीं थे,इसको लेकर भी हंगामा हुआ।

Lok Sabha Election: कहीं दूल्हे ने तो कहीं 109 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान, देखें वीडियो-

23 को आएगा परिणाम
कुल 10 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गयी है,जो अब 23 मई को खुलेगी। मुख्य मुकाबला भाजपा,सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस में माना जा रहा है। फ़िलहाल कड़ी सुरक्षा में प्रशासन ने ईवीएम मंडी समिति में विधानसभा वार सील कर रखवा दीं हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.