Police Encounter: पुलिस वैन से भागे कैदी को पुलिस ने मारी गोली, शातिर अपराधी अब कानून की गिरफ्त में
अमरोहाPublished: Sep 20, 2023 07:26:11 am
Amroha News: अमरोहा पुलिस की आंखो में धूल झोंककर एक दिन पहले पुलिस की वैन से कूदकर भागने वाले शातिर कैदी को देहात थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली पैर में लगने से फरार कैदी बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


Police Encounter: पुलिस वैन से भागे कैदी को पुलिस ने मारी गोली, शातिर अपराधी अब कानून की गिरफ्त में
Police Encounter In Amroha: अमरोहा और आसपास के जिलों की पुलिस लगातार फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई थी, जबकि जिले की सड़कों पर भी कल से फरार कैदी की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को मुरादाबाद जेल से वाजिद नाम के एक कैदी को अमरोहा न्यायालय पेशी पर लाया जा रहा था।