
Amroha School Non-Veg Issue
Amroha School Non-Veg Issue News: अमरोहा में स्कूल में नॉनवेज प्रकरण को लेकर राजनीति भी गरमाने लगी है। स्थानीय नेताओं के साथ दूसरे जिले के नेता भी अब छात्र के समर्थन में उतर गए हैं। संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क छात्र के घर पहुंचे।
अमरोहा में हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल में छात्र द्वारा नॉनवेज लाने से मना करने और नाम काटने का मामला लगातार गरमा रहा है। इसे लेकर अब राजनीति भी गरमाने लगी है। स्थानीय नेताओं के साथ दूसरे जिले के नेता भी अब छात्र के समर्थन में उतर गए हैं।
रविवार को संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क छात्र के घर पहुंचे और वार्ता की। परिवार के लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आजाद मुल्क में इस तरह की घटना होना दुखद है। उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग की।
सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि कार्रवाई होने से इस मानसिकता के लोगों को सबक मिलेगा। वहीं, जहां सदर विधायक महबूब अली ने प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग उठाई है, वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी मामले की निंदा करते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
09 Sept 2024 07:34 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
