scriptAmroha: कीड़े मारने की दवा खाते ही बेहोश हो गयीं आधा दर्जन छात्राएं | Six student faint afer taken albendozole tablet | Patrika News
अमरोहा

Amroha: कीड़े मारने की दवा खाते ही बेहोश हो गयीं आधा दर्जन छात्राएं

मुख्य बातें

कृमि मुक्ति अभियान के तहत खिलाई गयी थी दवा
आधा दर्जन छात्राएं हो गयीं बेहोश
अस्पताल में इलाज के बाद सभी को घर भेजा गया

अमरोहाAug 30, 2019 / 07:29 pm

jai prakash

amroha_bacche_beemar.jpg

अमरोहा: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर शुरू हुए स्वास्थ्य विभाग बच्चों को कीड़े की दवा खिलाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आज जोया कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्राइवेट स्कूल में दवा खाते ही आधा दर्जन से अधिक छात्राओं की हालत बिगड़ गयी। उन्हें फौरन ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है।

दिल्ली से घर आने के लिए बस में सवार हुआ था युवक, घर पहुंची लाश तो मच गया कोहराम

सब खतरे से बाहर

सीएमओ डॉ रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिन बच्चों के पेट में ज्यादा कीड़े होते हैं, उन्हें दवा पिलाते ही इस तरह के लक्षण जैसे उल्टी, चक्कर आना आदि आ जाते हैं। इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है। सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है।

BIG BREAKING: आजम की बड़ी बहन को पुलिस ने हिरासत में लिया, तीन घंटे तक इस मामले में की पूछताछ

 

पिलाई गयी थी दवा

यहां बता दें कि कस्बे के मोहल्ला पधानो वाला में संचालित एक निजी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार दोपहर कृमि रोग से बचाव के लिए जरूरी दवा छात्र-छात्राओं को खिलाने पहुंची थी। दवा खाने के बाद छात्रा आफरीन, जेबा, लायबा नूर, सुहानी, मुस्कान, मिसवा रानी की तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें उलटियां शुरू हो गई। मौजूद शिक्षकों के साथ ही विभागीय टीम के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन पूरी जानकारी आला अफसरों को दी गई। छात्राओं को सीएचसी पर उपचार दिलाया गया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। कुछ देर बाद सभी की हालत में सुधार आने पर उन्हें घर भेज दिया गया। स्कूल प्रधानाचार्य के मुताबिक छात्राओं को दवा देने के बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी। सीएचसी पर सभी की हालत में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया।

Hindi News/ Amroha / Amroha: कीड़े मारने की दवा खाते ही बेहोश हो गयीं आधा दर्जन छात्राएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो