Amroha News: हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताज़िया, 2 की मौत, 52 लोग झुलसे
अमरोहाPublished: Jul 30, 2023 09:36:04 am
UP News: अमरोहा में हाईटेंशन तार की चपेट में ताजिया आ गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि 52 लोग झुलस गए। बरेली में भी कुछ इसी तरह की घटना में सात और लोगों के झुलसने की खबर सामने है।
UP News: अमरोहा जिले डिडौली थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर ट्रॉली पर रखा ताजिया के बिजली के तार के संपर्क में आ गया जिससे से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 52 लोग झुलस गए। कुछ इसी तरह की घटना बरेली से सामने आई है जहां बारादरी इलाके में मुहर्रम का तख्त बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इस घटना में सात लोग झुलस गए।