भाई दूज पर अमरोहा में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम, भीषण जाम से लोग परेशान
अमरोहाPublished: Nov 15, 2023 05:28:02 pm
Amroha News: अमरोहा के गजरौला में भाई दूज के दिन यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई। हरिद्वार स्टेट हाईवे समेत लोकल मार्ग भी जाम में तब्दील हो गया। काफी दूर तक वाहनों के पहिए थम गए। एम्बुलेंस भी जाम में फंसी दिखाई दी।
Traffic Chaos in Amroha: गजरौला में इंदिरा चौराहे पर मौजूद लोगों से जब जाम लगने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस की उदासीनता के चलते यह हालात पैदा हुए है। चौराहे से पुलिस गायब है। लगभग एक घंटे तक इंदिरा चौक पर जाम के हालात बने रहे। जाम की सूचना मिलते ही कस्बा प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डंडा फटकार कर जाम को खुलवाया।