दरअसल, अमरोहा जिले के सैदनगली गांव के रहने वाले दो युवक रिश्ते में चाचा-भतीजे पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित गांव भाड़ला में अपनी रिश्तेदारी में गए थे। इसी दौरान दोनों बुधवार रात को रिश्तेदारों के परिवार की दो सगी बहनों यानी अपनी प्रेमिकाओं से मिलने पहुंच गए और दोनों अलग-अलग कमरों में प्रेमिकाओं के साथ रंगरेलियां मना रहे थे। इसी बीच रात को करीब 2 बजे रिश्तेदार ने देखा कि दोनों चाचा-भतीजे कमरे से गायब हैं। ढूंढ मची तो दोनों चाचा-भतीजे को अपनी-अपनी प्रेमिकाओं के साथ हमबिस्तर पाया गया। इसका पता चलते ही शोर मच गया और दोनों को उनके कमरे में ही बहनों के साथ बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें-
भाजपा नेता ने थाने में दी धमकी, कहा- पूरे शहर को आग लगा दूंगा, वीडियो वायरल पंचायत के फैसले के तत्काल बाद कराई गई शादी रिश्तेदार ने रात में ही दोनों युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए सुबह आने को कह दिया। इसकी जानकारी मिलते ही तड़के युवकों के परिजन भी गांव में पहुंच गए। इसके बाद गुरुवार की सुबह गांव में पंचायत बुलाई गई। काफी देर तक चली पंचायत में पंचों ने दोनों चाचा और भतीजे की शादी तत्काल दोनों सगी बहनों से कराने का फैसला सुनाया।
यह भी पढ़ें-
टीनएज रोमांस के लिए नहीं है पोक्सो : इलाहाबाद हाईकोर्ट सगी बहन बनी सास पंचायत के फैसले के बाद गुरुवार को ही आनन-फानन में दोनों की पूरे रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई। इसके बाद दोनों बहनों को युवकों के साथ विदा कर दिया गया। चाचा-भतीजे से दो सगी बहनों की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि एक बहन अब अपनी सगी बहन की सास बन गई है।