Video: संसद से इस्तीफा देंगे दानिश अली? BJP सांसद की टिप्पणी पर दिया बयान
अमरोहाPublished: Sep 22, 2023 04:50:34 pm
UP Politics: संसद में भाजपा सांसद की टिप्पणी से आहत अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने BJP को लेकर गंभीर टिप्पणी की है।


भाजपा सांसद के बयान से भड़के बसपा नेता दानिश अली।
BSP MP Danish Ali: संसद में भाजपा सांसद की टिप्पणी से आहत अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने BJP को लेकर गंभीर टिप्पणी की है। दरअसल, गुरुवार को राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही थी। इसी बीच लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर भी बहस हो रही थी। इसी बहस में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रमेश बिधूड़ी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी (BSP) सांसद कुंवर दानिश अली को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया। इस दौरान बसपा सांसद ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बिधूड़ी ने दानिश अली को उग्रवादी और आतंकवादी तक कह दिया। हालांकि हंगामा बढ़ने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बयान से अनभिज्ञता जताते हुए सदन में खेद जताया।