डबल मर्डर के मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर अशोक की तलाश में अब यूपी एसटीएफ
अमरोहाPublished: Nov 02, 2023 07:45:33 pm
Amroha Double Murder: अशोक हापुड़ के थाना सिंभावली के गांव बीरसिंहपुर का रहने वाला है और सिंभावली थाने का ही हिस्ट्रीशीटर भी है।
Double Murder in Amroha: अमरोहा जिले के गुलालपुर के जंगल में हुए दोहरे हत्याकांड के मास्टर माइंड अशोक को 6 टीमें 23 दिन बाद भी पकड़ने में नाकाम हैं। जबकि वारदात को अंजाम देने में सामने आए चार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। तीन ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के लिए प्रदेश की एसटीएफ को भी लगा दिया गया है।