scriptUP STF searching Ashok mastermind of double murder in Amroha | डबल मर्डर के मास्‍टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर अशोक की तलाश में अब यूपी एसटीएफ | Patrika News

डबल मर्डर के मास्‍टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर अशोक की तलाश में अब यूपी एसटीएफ

locationअमरोहाPublished: Nov 02, 2023 07:45:33 pm

Submitted by:

Mohd Danish

Amroha Double Murder: अशोक हापुड़ के थाना सिंभावली के गांव बीरसिंहपुर का रहने वाला है और सिंभावली थाने का ही हिस्ट्रीशीटर भी है।

Double Murder in Amroha
Double Murder in Amroha: अमरोहा जिले के गुलालपुर के जंगल में हुए दोहरे हत्याकांड के मास्टर माइंड अशोक को 6 टीमें 23 दिन बाद भी पकड़ने में नाकाम हैं। जबकि वारदात को अंजाम देने में सामने आए चार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। तीन ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के लिए प्रदेश की एसटीएफ को भी लगा दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.