पत्नी ने संबंध बनाने से किया इंकार पति ने ली जान, शव पालीथिन में पैक कर फेंका
अमरोहाPublished: Dec 11, 2022 12:39:21 pm
पत्नी ने दूसरी बार संबंध बनाने से मना कर दिया तो गुस्साए पति ने रस्सी से गला घोंटकर जान ले ली। पत्नी के शव को ठिकाने लगाने के बाद पति थाने गुमशुदगी दर्ज करवाने भी पहुंच गया।


महिला का शव बरामद कर आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया
मुझे और संबंध नहीं बनाना है, पत्नी के मुंह से ये बात सुनकर पति आपा खो बैठा। इसके बाद पति ने रस्सी से पत्नी का गला घोंट हत्या कर दी। शव को पॉलीथिन में भरकर घर से दूर फेंक दिया। शव फेंकने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।