scriptwoman caught husband with his girlfriend in objectionable condition | मचान पर प्रेमिका के साथ इश्क लड़ा रहा था शख्स, अचानक पहुंची पत्नी; फि‍र हुआ ये | Patrika News

मचान पर प्रेमिका के साथ इश्क लड़ा रहा था शख्स, अचानक पहुंची पत्नी; फि‍र हुआ ये

locationअमरोहाPublished: Jun 29, 2023 07:55:07 pm

Submitted by:

Aman Pandey

Amroha News: मचान पर पति के साथ प्रेमिका के होने की भनक पत्नी को लग गई। वह रात में ही दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए खेत पर पहुंच गई। इस दौरान मचान पर पति अपनी प्रेमिका के साथ रंगरलियां मना रहा था।

woman caught husband with his girlfriend in objectionable condition
अमरोहा में पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते पकड़ लिया।
Amroha News: अमरोहा के हसनपुर में पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर मारपीट हुई। बीच-बचाव करते हुए पति ने पत्नी की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो पुराना बताया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.