बता दें कि, पसला गांव के प्रवेश द्वार पर शुक्रवार देर शाम हुए हादसे में 50 वर्षीय राधिका पटेल निवासी पसला की मौके पर मौत हो गई, जबकि पसला गांव के ही रहने वाले विमल पटेल घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- देश की धरती पर कदम रखते ही रो पड़ी यूक्रेन से लौटी आफरीन, तनाव के हालात पर दिया बड़ा अपडेट
गंभीर घायल शहडोल रेफर

बताया जा रहा है कि, घटना के बाद जीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार चालक मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल विमल पटेल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- GAIL में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर निकली भर्ती, 60 हजार रुपए तक मिलेगा वेतन
अनियंत्रित होकर पलटी जीप, चालक फरार
मामले को लेकर थाना प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि, शाम को फुनगा की तरफ से बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति पसला की ओर आ रहे थे, तभी अनूपपुर की ओर से कोतमा जा रही तेज रफ्तार की जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने जीप का पीछा किया, जो चंद कममों की दूरी पर जाने के बाद पलट गई। हालांकि, जीप के पलटते ही चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जीप को कब्जे में ले लिया है। वहीं, ग्रामीणों ने घटना के बाद कार्रवाई की मांग में सड़क को जाम कर दिया, जिसे समझाने के प्रयास के बाद भी खाली नहीं कराया जा सका। पुलिस और प्रशासन द्वारा कुछ वाहनों को बिजौड़ी तथा पसला के दूसरे मार्गो से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
बंकर में छिपकर खुद को बचाए हुआ है दमोह का छात्र, देखें वीडियो