scriptअनूपपुर रेलवे परिसर में लहराएगा 100 फीट उंचा तिरंगा | 100 feet high tricolor will be hoisted in Anuppur railway complex | Patrika News

अनूपपुर रेलवे परिसर में लहराएगा 100 फीट उंचा तिरंगा

locationअनूपपुरPublished: Jul 11, 2020 08:34:50 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

30/20 फीट लम्बा-चौड़ा तिरंगा जिले की होगी शान

100 feet high tricolor will be hoisted in Anuppur railway complex

अनूपपुर रेलवे परिसर में लहराएगा 100 फीट उंचा तिरंगा

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेल प्रशासन द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय के मुख्य रेलवे स्टेशन परिसर में देश की आन और तिरंगे का सम्मान की नई योजना बनाई है। जिसमें 100 फीट उंचा खम्भे में 30 फीट लम्बा और 20 फीट चौड़ा तिरंगा लहराया जाएगा। हालांकि उसके लहराए जाने की तिथि निर्धारित नहीं हुई है। लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा सभी जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट उंचा तिरंगा लहराने व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। इसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा अनूपपुर में भी 7 लाख की लागत से योजना को मूत्र्त रूप दिया जा रहा है। बताया जाता है कि इस कार्य को पूर्ण के लिए 10 अगस्त तक की तिथि निर्धारित की गई है। जिसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि देश की स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अनूपपुर रेलवे स्टेशन परिसर में भी 100 फीट उंचा तिरंगा लहराया जाएगा। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी महाप्रबंधक साकेत रंजन ने बताया कि यह व्यवस्था सभी रेल परिसरों में बनाए जा रहे हैं। इससे नागरिकों में देश के प्रति सम्मान और स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान देने वाले वीरों के प्रति श्रद्धा की भावना बनी रहेगी।
रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने बताया कि यह तिरंगा यहां से गुजरने वाले यात्रियों को राष्ट्रप्रेम, देश की एकता व अखंडता का संदेश देगा। फिलहाल कार्य को पूर्ण करने सौ फीट लम्बा खम्भा व अन्य सामग्री अनूपपुर पहुंच चुकी है। 10 जुलाई को कार्य निरीक्षण के लिए रेलवे अधिकारी सहायक मंडल अभियंता शहडोल अंकित यदुवंशी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य शहडोल राजेश प्रसाद राणा, मुख्य स्टेशन अधीक्षक श्री मोहंती, रामदास राठौर, जयंतो दास गुप्ता, गंगा प्रसाद बैगा, कमल चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो