scriptजिला अस्पताल के साथ तीन अन्य सेंटरों पर 155 हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने लगवाएं टीके | 155 health and frontline workers get vaccinated at three other centers | Patrika News

जिला अस्पताल के साथ तीन अन्य सेंटरों पर 155 हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने लगवाएं टीके

locationअनूपपुरPublished: Jan 26, 2021 03:38:19 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

कोरोना वैक्सीनेशन: विकासखंड स्तर पर अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सम्भाला मोर्चा

155 health and frontline workers get vaccinated at three other centers

जिला अस्पताल के साथ तीन अन्य सेंटरों पर 155 हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने लगवाएं टीके

अनूपपुर। कोरोना से नागरिकों को बचाने देश व्यापी चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया में २५ जनवरी को अनूपपुर जिला अस्पताल के साथ तीन अन्य सेंटरों पर हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाए गए। सुबह से शाम ५ बजे तक जारी टीकाकरण में विकासखंड स्तर जिला अस्पताल अनूपपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम पर लगभग १५५ बेनेफेशरी को टीका लगाया गया। जिसमें जिला अस्पताल में ३०, कोतमा में २१, जैतहरी में ६८ तथा राजेन्द्रग्राम में ३६ लोगों को टीका लगा। टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि जिले में जिला अस्पताल को छोडक़र तीन अन्य सेंटरों पर पहली बार टीकाकरण कराया गया। सुबह १० बजे से प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में टीकाकरण आरम्भ हुआ। जिसमें जैतहरी में रिजल्ट बेहतर सामने आए हैं। अन्य सेंटरों पर भी अधिक लक्ष्य अर्जित करने प्रचार प्रसार कराया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके। सोमवार को चारो सेंटर पर अनूपपुर में आशा कार्यकर्ता ज्ञानवती सिंह को, जैतहरी में सुपरवाइजर चंद्रभान सिंह पनिका, कोतमा में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सोनशंकर पांडेय, तथा राजेन्द्रग्राम में कोल्डचैन हैंडल्र नाहर सिंह को टीका लगाया गया है। प्रत्येक सेंटर पर रोजाना(निर्धारित तिथि) १०० टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
विदित हो कि जबलपुर से ३९६ वॉयल कोरोना टीका के दवाई उपलब्ध हुए हैं। जिसमें प्रथम चरण के दौरान जिले में 3278 हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना है। अबतक ३२२ निर्धारित लक्ष्यों में १६२ का टीकाकरण सम्भव हो सका था।
—————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो