script1770 students were deprived of scholarship due to this mistake of the | विद्यालय की इस चूक से 1770 विद्यार्थी छात्रवृत्ति से हो गए वंचित | Patrika News

विद्यालय की इस चूक से 1770 विद्यार्थी छात्रवृत्ति से हो गए वंचित

locationअनूपपुरPublished: Sep 22, 2022 12:12:05 pm

Submitted by:

shubham singh

गलत खाना नंबर किया दर्ज, निर्देश के बाद भी सुधार नहीं

1770 students were deprived of scholarship due to this mistake of the school
1770 students were deprived of scholarship due to this mistake of the school

अनूपपुर. शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के तहत बीते शैक्षणिक सत्र 2021-22 की छात्रवृत्ति राशि अब तक प्राप्त नहीं हो पाई है। विभाग द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने के लिए मिशन वन क्लिक योजना संचालित की जा रही है जिसके तहत विद्यार्थियों के खाता नंबर संबंधित विद्यालय द्वारा पोर्टल पर दर्ज किए जाते हैं। गलत खाता नंबर दर्ज किए जाने की वजह से सैकड़ों छात्रों को अब तक छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। जिले में कक्षा 1 से 12 तक संचालित 520 विद्यालयों में अध्ययनरत 1770 छात्र-छात्राओं के गलत खाता नंबर पोर्टल पर दर्ज किए जाने के कारण ऐसे सभी छात्र छात्राओं को अब तक छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त नहीं हो पाई है। जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को समय पर यह राशि ना मिल पाने से शैक्षणिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
डीईओ ऑफिस से किया गया पत्राचार
अप्रेल में जिन छात्र-छात्राओं के सही खाता नंबर डाले गए थे उन्हें तो छात्रवृत्ति का भुगतान हो गया लेकिन जिनके गलत खाता नंबर दर्ज हैं, वह बीते 5 माह से छात्रवृत्ति राशि मिलने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ घंटों के भीतर दर्ज होने वाली जानकारी के लिए विद्यालय प्रबंधन 5 महीने से भी ज्यादा समय व्यतीत कर चुका है। गलत खाता नंबर दर्ज होने पर छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान न होने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कई बार विद्यालय प्रबंधन को त्रुटि दूर करने पत्राचार किया जा चुका है। इसके बावजूद विद्यालय प्रबंधन जिम्मेदारी पर लापरवाही बरत रहे हैं। विभाग द्वारा संस्था प्रमुखों को नोटिस जारी करते हुए समय सीमा भी निर्धारित की गई लेकिन अभी तक नहीं हो पाया है ।
इनका कहना है
जिन विद्यालयों द्वारा गलत खाता नंबर दर्ज किए गए थे उन्हें पुन: पोर्टल पर खाता नंबर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
तुलाराम आर्मो, जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.