script18 crore tap water scheme was not completed even in 5 years | 18 करोड़ की नल जल योजना 5 वर्ष में भी नहीं हुई पूरी | Patrika News

18 करोड़ की नल जल योजना 5 वर्ष में भी नहीं हुई पूरी

locationअनूपपुरPublished: Dec 23, 2021 09:47:52 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

डोला पेयजल परियोजना हुई निरस्त, अब केवई परियोजना के लिए मांगा 24 करोड़ का पुनरीक्षित बजट

18 crore tap water scheme was not completed even in 5 years
18 करोड़ की नल जल योजना 5 वर्ष में भी नहीं हुई पूरी
अनूपपुर। बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना का कार्य ठेकेदार के द्वारा 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हो पाया है। पूर्व में डोला में बंद पड़ी कोयला खदान में संग्रहित वर्षा जल को पाइप लाइन के द्वारा नगर तक लाते हुए इसे वितरित किए जाने की योजना बनाई गई थी। जिसे डोला के ग्रामीणों के विरोध के बाद बंद करना पड़ा तथा अब इस योजना के अंतर्गत केवई नदी से पेयजल की आपूर्ति नगर में किए जाने की योजना बनाई गई है। लेकिन इससे पूर्व नगरपालिका ने बिना डोला ग्राम पंचायत की अनुमति 18 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना का कार्य कोलकाता की फर्म को दिया था। जिसे 46 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन विस्तार किए जाने के साथ ही 3 ओवरहेड टैंक, इंटक वेल सहित फिल्टर प्लांट का निर्माण 2 वर्ष में पूरा किया जाना था। जिसमें से अभी तक मात्र 14 किलोमीटर पाइप लाइन विस्तार एवं दो ओवरहेड टैंक बनाने तथा इंटक वेल का कार्य पूर्ण किया गया है।
बॉक्स: केवई से पानी लाने के लिए बनी कार्य योजना
डोला पेयजल परियोजना का स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध किए जाने के बाद नगर पालिका के द्वारा केवई पेयजल योजना तैयार की गई है। जिसके अंतर्गत बिजुरी नगर में 8000 घरों तक नल जल कनेक्शन पहुंचाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत केवई नदी से बिजुरी नगर तक 23 किलोमीटर पाइप लाइन का विस्तार किया जाएगा तथा नदी में बैराज निर्माण के साथ ही इंटेक वेल बनाया जाना है। इस परियोजना का पुनरीक्षित कार्य योजना भी बनाई गई है जिसके तहत 24 करोड़ रुपए के बजट की मांग विभाग से की गई है। लेकिन नगरपालिका द्वारा मांगे गए २४ करोड़ की बजट में अब तक राशि आवंटन नहीं हो पाई है। जिसके कारण बिजुरी मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना का कार्य अधर में अटका पड़ा है।
------------------------------------------------------
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.