scriptसराफा दुकान में डकैती की योजना बना रहे 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 कट्टा 8 कारतूत सहित वाहन जब्त | 4 accused planning robbery arrested in Sarafa shop, vehicle seized inc | Patrika News

सराफा दुकान में डकैती की योजना बना रहे 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 कट्टा 8 कारतूत सहित वाहन जब्त

locationअनूपपुरPublished: Oct 19, 2019 03:01:49 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई, एक फरार

4 accused planning robbery arrested in Sarafa shop, vehicle seized inc

सराफा दुकान में डकैती की योजना बना रहे 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 कट्टा 8 कारतूत सहित वाहन जब्त

अनूपपुर। जैतहरी में रात के समय 57 किलो गांजा की तस्करी में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मुखबिर की सूचना पर १७-१८ अक्टूबर की रात भालूमाड़ा कोतमा क्षेत्र के ज्वैलरी शॉप में डकैती की योजना बना रहे पूर्व एक लूट व डकैती के फरार आरोपी सहित ३ अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक वाहन, ३१५ बोर के तीन देशी कट्टा, ८ कारतूत, ६ नग मोबाइल तथा १५०० रूपए नगदी जब्त किए। कोतमा पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी आरोपियों के खिलाफ डकैती की योजना सहित आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्व लूट एवं डकैती का फरार आरापी दास उर्फ अखिल पटेल अपने अन्य 4 साथियों के साथ वाहन क्रमांक यूपी 73 एफ 1619 से भालूमाड़ा कोतमा क्षेत्र में लूट व डकैती डालने की फिराक में है। योजना के अनुसार कलमुड़ी जंगल में एकत्र हो कर अपने वाहन को झाडिय़ों के बीच छिपाकर सभी अस्त्र शस्त्र से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा की टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया, जहां मध्य रात्रि में ४ आरोपियों को पकडा गया। पूछताछ में ३० वर्षीय दास उर्फ अखिल पटेल पिता नन्दलाल निवासी विकासनगर कोतमा, २८ वर्षीय रावेन्द्र पिता जितेन्द्र सिंह निवासी धरवासी जिला फतेहपुर (उप.्र), २७ वर्षीय मो. इकरार पिता मो. शरीफ निवासी हकीमपुर खंतवा थाना खखरेडु फतेहपुर (उप्र.) तथा ३० वर्षीय अरविन्द सिंह पिता प्रहलाद सिंह निवासी देवसर फतेहपुर (उप्र.) पाए गए। एक अन्य आरोपी अकिब पिता छेदी निवासी लहसुई थाना कोतमा जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। आरोपियों की तलाशी पर 3 नग देशी कट्टा 315 बोर, 8 कारतूस, 1 तलवार, 1 वाहन, 6 नग मोबाईल, नगदी 1500 रूपए एवं मकानों के दरवाजा/ताला तोडने का उपकरण जब्त किया गया। पूछताछ पर स्वयं आरोपियों द्वारा स्थानीय ज्वेलर्स शॉप में डकैती की बात स्वीकार की गई है। आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की जानकारी एकत्र की जा रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपियो ने दो दिन पूर्व से क्षेत्र की रेकी की थी। जिसके बाद बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाता, लेकिन सूचना पर कार्रवाई कर बड़ी वारदात को रोकने में सफलता मिली है। अखिल नगर के सब्जी व्यापारी मुन्ना अग्रवाल के साथ वर्ष 2015 में अपने दूसरे साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम देकर मुंबई एंव उत्तरप्रदेश में फरारी काट रहा था। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतमा उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, उपनिरीक्षक विवेक द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक अरविन्द्र दुबे, प्रधान आरक्षक दादूलाल, आरक्षक शिवकुमार मौर्य, सपन सिंह, संजय शाह, कृपाल सिंह, अजय शर्मा शामिल रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो