अनूपपुर

44 नग इ-टिकट के साथ आरोपी गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल ने की कार्रवाई

अनूपपुरJan 21, 2020 / 12:04 am

Rajan Kumar Gupta

44 नग इ-टिकट के साथ आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। रेल सुरक्षा बल अनूपपुर ने १७ जनवरी की दोपहर चचाई स्थित गायत्री मंदिर के पीछे मुख्य बाजार में संचालित दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए बिना रेलवे अनुमति इ टिकटिंग कारोबार में संचालक ३० वर्षीय सुमित अग्रवाल पिता मूलचंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। जहां रेलवे कर्मचारियों की पूछताछ में बताया कि वह रेलवे का एजेंट आईडी नहीं है। ग्राहको की मांग पर तत्काल व अन्य टिकट बनाने के लिए अपने 7 निजी आईडी से इ टिकट बनाकर उपलब्ध करवाता है। उसके द्वारा स्वयं अपने कम्प्युटर से 7 नग पर्सनल आईडी से कुल 44 नग रेलवे ई टिकट की प्रति जिसकी कुल कीमत 38972 रूपए पाए गए हैं। 31 नग यात्रा की गई टिकट कीमत 23417 रूपए एवं 13 नग आगामी टिकट कीमत15555 रूपए निकालकर प्रस्तुत किया। पूछताछ में बताया कि ग्राहको के मांग किए जाने पर टिकट किराए से अतिरिक्त 100 रूपए प्रति टिकट कमीशन लेकर टिकट उपलब्ध करवाता था। रेलवे ई टिकट बनाकर बेचने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज या लाईसेंस की मांग करने पर वह कुछ भी दिखाने में असमर्थ रहा और अपने पर्सनल आईडी से रेलवे ई टिकट बनाकर प्रत्येक टिकट का अवैध व्यापार करने का अपराध स्वीकार किया। मामले को रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 नग कम्प्युटर, 1 नग प्रिंटर, 1 नग की बोर्ड, 1 नग वाई फाइ, 1 नग सीपीयू, 2 नग मोबाईल एवं नगदी 1000 रूपए को जब्त किया गया है। आरोपी को रेल सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर को सुपुर्द किया गया।
—————————————————–

Home / Anuppur / 44 नग इ-टिकट के साथ आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.