48 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन समाप्त, सार्वजनिक स्थानों का नहीं हुआ सेनिटाइजेशन
बिजुरी पुलिस ने वेबजह घर से निकलने व मास्क नहीं पहनने वाले 14 वाहन चालकों पर की कार्रवाई

अनूपपुर। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा धारा १४४ के तहत लगाए गए ४८ घंटे का पूर्ण लॉकडाउन रविवार की रात १२ बजे समाप्त हो गया। इस दौरान जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी, पसान, कोतमा, बिजुरी, अमरकंटक सहित सघन आबादी वाले क्षेत्र राजेन्द्रग्राम, बनगवां सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को पूरे जिले में कफ्र्यू जैसा माहौल बना रहा। व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रही। प्रशासन द्वारा शुक्रवार २४ जुलाई की शाम कराए गए एनाउंसमेंट के कारण शनिवार २५ और रविवार २६ जुलाई को नागरिक घरों से बाहर नहीं निकले। आम जरूरत की सेवाएं प्रतिबंधित रही। इस दौरान जरूरतमंद लोग ही घरों से बाहर निकले। पूर्व की भांति मेडिकल स्टोर्स, पावर प्लांट, सहित अन्य अति आवश्यक सेवाएं प्रतिबंध से मुक्त रखे गए थे। लेकिन इन दो दिनों के पूर्ण लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों का सेनिटाइजेशन कार्य नहीं कराया गया। बताया जाता है कि जिले में सेनिटाइजेशन का कार्य पिछले २० दिनों से नहीं कराया गया है। नागरिकों का कहना है कि राजेन्द्रग्राम से ग्रामीणों की आवाजाही जिला मुख्यालय अनूपपुर लगी रहती है। ऐसे में प्रशासन द्वारा सुस्ती बरती जा रही है।
बॉक्स: बेवजह निकलने वाले बाइक सवारों पर कार्रवाई
बिजुरी पुलिस ने २६ जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वाले बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें पुलिस ने बिना मास्क, और बेवजह निकले १४ बाइक सवारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए ४५५० रूपए समन शुक्ल वसूल किया। साथ ही बाइक सवारों को पूर्ण लॉकडाउन में बिना कारण नहीं निकलने की सलाह दी।
------------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज