script631 प्रवासी श्रमिक पहुंचे अनूपपुर, 310 को भेजा उनके गृह जिले | 631 migrant workers reach Anuppur, 310 sent to their home district | Patrika News

631 प्रवासी श्रमिक पहुंचे अनूपपुर, 310 को भेजा उनके गृह जिले

locationअनूपपुरPublished: May 24, 2020 08:41:53 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

जिले के मूल निवासी 265 श्रमिकों को विभिन्न संस्थागत क्वारंटीन में भेजा

631 migrant workers reach Anuppur, 310 sent to their home district

631 प्रवासी श्रमिक पहुंचे अनूपपुर, 310 को भेजा उनके गृह जिले

अनूपपुर। कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान परदेशों में बेरोजगार हुए हजारों मजदूरी करने वाले मजदूरों की लगातार अपने प्रदेश व गांव लौटने का सिलसिला बना हुआ है। जिन्हें शासकीय व्यवस्थाओं के तहत घर तक पहुंचाने में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। अनूपपुर में २४ मई को छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तेलंगाना, जम्मू, काश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, गुजरात, उत्तरप्रदेश एवं महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश के अन्य जिलो से 631 प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ। जहां सभी की नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग कराई गई और भोजन कराया गया। अन्य जिलों राज्यों के 310 श्रमिकों को शासकीय सुविधा से उनके गृह जिले राज्य के लिए भेजा गया। भेजे जाने वाले श्रमिकों में 1 डिंडोरी, 9 सीधी, 34 शहडोल, 7 रीवा, 9 कटनी, 17 सतना, 3 बालाघाट, 14 उमरिया, 3 छिन्दवाड़ा तथा पन्ना, नरसिंहपुर एवं विदिशा के 1-1श्रमिक रहे। इसके साथ ही अन्य राज्यों के 182 श्रमिक छत्तीसगढ़, 2 श्रमिक बिहार, 3 श्रमिक राजस्थान एवं 15 श्रमिकों को उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया गया है। अनूपपुर जिले के मूल निवासी 265 श्रमिकों को विभिन्न संस्थागत क्वारंटीन में भेजा गया, जबकि अन्य जिलों राज्यों के आगंतुक शेष 56 श्रमिकों को भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
————————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो