अनूपपुर

679 प्रवासी श्रमिक पहुंचे अनूपपुर, 569 को भेजा गृह जिले

लगातार प्रवासी मजदूर छग की सीमा लांघ पहुंच रहे मप्र की सीमा अनूपपुर

अनूपपुरMay 21, 2020 / 08:46 pm

Rajan Kumar Gupta

679 प्रवासी श्रमिक पहुंचे अनूपपुर, 569 को भेजा गृह जिले

अनूपपुर। अनूपपुर में २१ मई को छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तेलंगाना, जम्मू काश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, गुजरात एवं महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से 679 प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ। सभी श्रमिकों की नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की गई एवं भोजन व्यवस्था कराया गया। इसके बाद अन्य जिलों राज्यों के 569 श्रमिकों को शासकीय सुविधा से उनके गृह जिले राज्य भेजा गया। इनमें 12 डिंडोरी, 6 सीधी, 36 शहडोल, 174 रीवा, 11 कटनी, 8 सिंगरौली, 2 दमोह, 7 ग्वालियर,16 मुरैना, 8 सागर, सतना, पन्ना, जबलपुर, नरसिंहपुर एवं बीना के 1-1श्रमिक रहे। इसके साथ ही अन्य राज्यों के 91 श्रमिक छत्तीसगढ़, 2 श्रमिक दिल्ली, 9 श्रमिक बिहार, 22 श्रमिक उड़ीसा एवं 105 श्रमिकों को उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया गया है। जबकि अनूपपुर जिले के मूल निवासी 93 श्रमिकों को विभिन्न संस्थागत क्वारंटीन में भेजा गया है। आगंतुक शेष 17 श्रमिकों को शीघ्र ही उनके गृह जिले भेजे जाने का बंदोबस्त किया जा रहा है। बताया जाता है कि रोजाना अब जिले में पांच सैकड़ा से अधिक प्रवासी मजदूरों का आगमन हो रहा है।
—————————-

Home / Anuppur / 679 प्रवासी श्रमिक पहुंचे अनूपपुर, 569 को भेजा गृह जिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.