गोफ बनाकर कोयला निकाल रहे युवक पर धसकी चट्टान, दबने से मौत, दो साल में दो की मौत
चयनित खदान एरिया के कोयला में सेंध: शाम की घटना में सुबह जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर निकाला गया शव
गोफ बनाकर कोयला निकाल रहे युवक पर धसकी चट्टान, दबने से मौत, दो साल में दो की मौत
अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र स्थित एसईसीएल हसदेव क्षेत्र में नए खदान के रूप में चयनित भलमुडी में कंपनी के खदान आरंभ करने से पूर्व कोल माफियाओं ने सेंध लगा दी है। जहां जगह जगह गोफ बनाकर ग्रामीणों से कोयला की निकासी करवा रहे हैं। इसी गोफ में 18 मई की शाम 5 बजे कोयला निकाल रहे १९ वर्षीय युवक मोथसाय पाव पिता समयदीन पाव निवासी बड़ी भलमुडी सेमरा पर उपरी चट्टान अचानक धंसक कर आ गिरी। जिसमें दबकर मोथसाय की मौत हो गई। गोफ एरिया गिरवानी तालाबा के पास बना है। बताया जाता है कि घटना के दौरान एक अन्य युवक था जो घायल होकर किसी तरह वहां से भाग निकला। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने थाने में शाम ६.४५ बजे दी। सूचना पर पुलिस ने जेसीबी मशीन की व्यवस्था कर शव निकालने की योजना बनाई। लेकिन जेसीबी मशीन ऑपरेटर ने रात होने और खुदाई में परेशानी की बात बताते हुए रात में खुदाई से इंकार कर दिया। इसके बाद सुबह प्रधान आरक्षक सहित अन्य जेसीबी मशीन लेकर घटना स्थल पहुंचे, जहां गोफ एरिया के पास मलवा की खुदाई करते हुए युवक के शव को बाहर निकाला। शव निकालने की कार्रवाई सुबह ६.३० बजे से ८.२० बजे तक चली। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के पिता समयदीन पाव ने शाम को थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि उसके लडक़े का मोबाइल, गमछा, पैंट-सर्ट एवं साइकिल गिरवानी तालाब के पास चट्टान के ऊपर रखा हुआ है। वहां पर कोई नहीं दिख रहा है। जिसके बाद समयदीन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो चट्टान को धंसका हुआ पाया।
दो साल पूर्व युवक की गोफ में हुई थी मौत, ईंट भट्ठो तक कोयले की आपूर्ति में ले रहा खतरा मोल
जानकारी के अनुसार इसके पूर्व १ जनवरी २०२० को वर्तमान घटना स्थल से ५० मीटर दूर बने एक अन्य गोफ एरिया से कोयला निकालते २२ वर्षीय युवक मनहरण पाव की मौत हो गई थी। गोफ में ही खुदाई के दौरान अचानक चट्टान धंसक गई। बताया जाता है कि बगल में तालाब होने से यहां गोफ एरिया नमीदार है,जो थोड़ी धमक या हलचल पर बैठ जाती है। जानकारों के अनुसार यहां पर कोयला 5-7 फीट की गहराई में बताया जा रहा है। जिसके कारण पास के गांव बड़ी भमोरी व अन्य गांवों के लोग गिरवानी तालाब के पास से रोजाना कोयला का अवैध खनन करते हैं। लेकिन इन दो घटनाओं के बाद भी न तो स्थानीय पुलिस और ना ही कॉलरी प्रबंधन ने गंभीरता दिखाई। हालात यह है कि नवीन खदान के रूप में चयनित इस खदान एरिया में अवैध कोल निकासी से बचाने कॉलरी प्रबंधन ने कोई निगरानी व्यवस्था नहीं बनाई है।
——————————————-
Hindi News / Anuppur / गोफ बनाकर कोयला निकाल रहे युवक पर धसकी चट्टान, दबने से मौत, दो साल में दो की मौत