scriptनर्मदा के उद्गम अमरकंटक के मैदानी हिस्से में जमी बर्फ की पतली परत | A thin layer of frozen ice in the plains of Amarkantak originating Nar | Patrika News

नर्मदा के उद्गम अमरकंटक के मैदानी हिस्से में जमी बर्फ की पतली परत

locationअनूपपुरPublished: Nov 13, 2019 09:09:54 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

घास पर गिरी ओस की शबनमी बूंदे जमी, नवम्बर माह से ही ठंडक ने दी दस्तक

A thin layer of frozen ice in the plains of Amarkantak originating Nar

नर्मदा के उद्गम अमरकंटक के मैदानी हिस्से में जमी बर्फ की पतली परत,नर्मदा के उद्गम अमरकंटक के मैदानी हिस्से में जमी बर्फ की पतली परत,नर्मदा के उद्गम अमरकंटक के मैदानी हिस्से में जमी बर्फ की पतली परत,नर्मदा के उद्गम अमरकंटक के मैदानी हिस्से में जमी बर्फ की पतली परत,नर्मदा के उद्गम अमरकंटक के मैदानी हिस्से में जमी बर्फ की पतली परत

अनूपपुर। आमतौर पर अमरकंटक की वादियों में दिसम्बर माह के अंतिम समय कड़ाके की ठंड के साथ बर्फ की परत जमने का सिलसिला आरम्भ होता है। लेकिन इस वर्ष नर्मदा उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक की वादियों में ठंडक ने नवम्बर माह के आरम्भ में ही दस्तक दे दी है। १२ नवम्बर की सुबह अमरकंटक की वादियों में सीजन का पहला सबसे अधिक ठंड का दिन रहा, जहां सुबह नर्मदा के मैदानी हिस्सों में ओस के रूप में गिरी बंूदे बर्फ की पतली परत के रूप में जमी नजर आई। वहीं आसपास कोहरे का प्रभाव में बना रहा। नर्मदा नदी के उपरी हिस्से के मैदानी भाग में घासों पर सफेद सी पतली बर्फ की परत को देखकर जानकारों का मानना है कि इस वर्ष अमरकंटक में ठंड अधिक और जल्द ही अपना प्रभाव बनाएगा। फिलहाल बुधवार की सुबह नर्मदा तट के आसपास मैदानी हिस्से में जमी बर्फ की पतली परत का दृश्य बाहरी पर्यटकों व सैलानियों को आकर्षित करने मनोरम दिखा। विदित हो कि पिछले वर्ष अमरकंटक में कड़ाके की ठंड के कारण दो बार बर्फ जमने का सिलसिला बना था। इसमें दिसम्बर माह के अंतिम समय और फरवरी के शुरूआती सप्ताह में लगातार बर्फ की परत जमा था, जो पिछले कई वर्षो के बाद यह क्रम सामने आया था।

ट्रेंडिंग वीडियो