अनूपपुर

जबलपुर घटना के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मारपीट करने वाले एनएसयूआई व लाठीचार्ज में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अनूपपुरAug 06, 2019 / 04:25 pm

Rajan Kumar Gupta

जबलपुर घटना के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। जबलपुर मॉडल सांइस कॉलेज में बीएड के बेरीफिकेशन के दौरान काउंसिलंग प्रभारी तथा गणित विभाग प्राध्यापक के साथ की गई अभद्रता के विरोध में आए एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और पुलिस थाना में हुए लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन अनूपपुर तहसीलदार ने ग्रहण किया। अपने द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उल्लेख किया है ३ अगस्त को साईस कॉलेज परिसर में काउंसलिंग के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्राध्यापक के साथ अभद्रता की, जिसके विरोध कर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे प्राध्यापक व एबीवीपी कार्यकर्ताओं की शिकायत दर्ज नहीं की गई। वहीं पुलिस अधीक्षक ने थाना पहुंचकर बिना जानकारी लिए लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में कार्यकर्ताओं को गम्भीर चोंटे आई और कई कार्यकर्ताओं के हाथों की हड्डी फैक्चर हो गई। यह कार्रवाई प्रदेश सरकार के दवाब में किया गया था। इसमें पुलिस अधीक्षक की भूमिका संदिग्ध है। जिसमें एबीवीपी की यह मांग है कि प्राध्यापक के साथ मारपीट करने वाले दोषी एनएसयूआई के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और एबीवीपी छात्रों ने अनावश्यक लाठीचार्ज में पुलिस अधीक्षक एवं घटना ेमं सलिप्त पुलिसकर्मियों के उपर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रशासन द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर एबीवीपी पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन प्रदर्शन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.