scriptनौकरी लगवाने के नाम पर 2.90 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार | Accused of cheating 2.90 lakhs in the name of getting a job arrested | Patrika News
अनूपपुर

नौकरी लगवाने के नाम पर 2.90 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

स्वयं कलेक्ट्रेट का फील्ड ऑफिसर बता कलेक्ट्रेट में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगवाने का दिया था झांसा

अनूपपुरAug 25, 2019 / 03:45 pm

Rajan Kumar Gupta

Accused of cheating 2.90 lakhs in the name of getting a job arrested

नौकरी लगवाने के नाम पर 2.90 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, २.९० लाख की धोखाधड़ी
अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में नौकरी लगवाने के नाम से कई लोगों से २ लाख ९० हजार रूपए की ठगी एवं धोखाधड़ी किए जाने के मामले की शिकायत पर आरोपी सूरज उपाध्याय पिता शिवराम उपाध्याय निवासी हर्री थाना रामनगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया उसे जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि २२ जुलाई को प्रदीप कुमार शर्मा पिता सूर्यप्रसाद शर्मा निवासी ग्राम कोहका ने राजेन्द्रग्राम थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई की ४ सितम्बर २०१८ को सूरज उपाध्याय द्वारा स्वयं कलेक्ट्रेट का फील्ड ऑफिसर बताकर कलेक्ट्रेट में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर ४० हजार रूपए की मांग की थी, जहां उक्त राशि १९ सितम्बर २०१८ को एटीएम द्वारा उसके खाता क्रमांक ३२६००१५००११९ में ट्रांसफर किया था। बाद में नौकरी नही मिलने पर प्रदीप अपने आप को ठगा महसूस किया, वहीं आरोपी सूरज उपाध्याय द्वारा अनीता देवी पिता लिटटे सिंह निवासी हर्राडोंगरी कोयलारी तहसील पुष्पराजगढ़ के साथ भी आंगनबाड़ी मं नौकरी लगवाने के नाम पर ३० हजार रूपए एवं अन्य व्यक्तियो से भी नौकरी के नाम पर २ लाख ९० हजार रूपए की ठगी की गई थी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के निर्देशन एवं एसडीओपी पुष्पराजगढ़ के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम केएस पेन्द्रो, उपनिरीक्षक दयावती मरावी, सहायक उपनिरीक्षक जयबली कुशराम, सलीम खान, प्रधान आरक्षक विश्वनाथ तिवारी, लालदास एवं आरक्षक सुखसेन, तिलक राज एवं शिवकुमारी की टीम गठित कर २३ अगस्त को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो