script

पत्नी पर डीजल छिडक़र आग लगाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

locationअनूपपुरPublished: Sep 15, 2019 04:00:26 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पत्नी द्वारा दहेज प्रताडऩा की दर्ज शिकायत के वापस नहंी लेने पर दिया था घटना को अंजाम

Accused of sprinkling diesel on wife, police arrested

पत्नी पर डीजल छिडक़र आग लगाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र के राम मंदिर के समीप निवास करने वाले ४९ वर्षीय मणिशंकर दुबे पिता स्व. चंद्रभान दुबे द्वारा अपनी ही पत्नी सरस्वती दुबे पर डीजल छिडक़र आग लगाने की घटना में पुलिस ने आरोपी पति को पुलिस ने १३ सितम्बर की रात १० बजे गिरफ्तार किया। जिसे कोतमा न्यायालय प्रस्तुत किया है। घटना १ सितम्बर की बताई जाती है। थाना प्रभारी बीएन प्रजापति ने बताया कि पूर्व में पत्नी सरस्वती दुबे ने अपने पति मणिशंकर दुबे के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की शिकायत व घरेलू ङ्क्षहसा की शिकायत कोतमा न्यायालय में लगाई थी। जिसमें आरोपी पति मणिशंकर दुबे अपनी पत्नी पर बार बार दवाब बनाकर केस वापस लेने को कह रहा था। लेकिन पत्नी अपने पति के मारपीट और दहेज मांग की प्रताडऩा से परेशान होकर केस वापस नहीं ले रही थी। जिससे नाराज पति ने १ सितम्बर की सुबह ९ बजे अपनी पत्नी सरस्वती के उपर ५ लीटर डीजल छिडक़र आग लगा दिया। जिसमें पत्नी बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने गम्भीर हालत में उसे उपचार के लिए मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल से आई तहरीर के उपरांत पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बीएन प्रजापति सहित सहायक उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद प्रजापति, आरक्षक सनत द्विवेदी, राहुल प्रजापति शामिल रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो