scriptनगर पंचायत डोला के वार्ड आरक्षण की कार्रवाई टली, आपत्ति की जांच के बाद निर्धारण | Action for ward reservation of Nagar Panchayat Dola postponed, determi | Patrika News

नगर पंचायत डोला के वार्ड आरक्षण की कार्रवाई टली, आपत्ति की जांच के बाद निर्धारण

locationअनूपपुरPublished: Aug 11, 2020 08:01:25 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

नपं बनगवां, राजनगर, एवं डूमरकछार के वार्ड आरक्षण तथा जपं अनूपपुर निर्वाचन क्षेत्र आरक्षण की कार्रवाई पूर्ण

Action for ward reservation of Nagar Panchayat Dola postponed, determi

नगर पंचायत डोला के वार्ड आरक्षण की कार्रवाई टली, आपत्ति की जांच के बाद निर्धारण

अनूपपुर। नगर पंचायत डोला के वार्ड आरक्षण की कार्रवाई जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों द्वारा दर्ज आपत्ति की वजह से आगामी 3 सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई है। दर्ज आपत्ति की जांच के बाद नगर पंचायत डोला में वार्ड आरक्षण की कार्रवाई अब पूर्ण कराई जाएगी। कार्रवाई में दो अन्य डूमरकछार और बनगवां के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई है। ११ अगस्त की सुबह जिपं भवन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में नवगठित नगर पंचायत बनगवां, राजनगर एवं डूमरकछार तथा जनपद पंचायत अनूपपुर के वर्ष 2020 में होने वाले निर्वाचन के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों के आरक्षण कराया गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, जिपं सीईओ मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा, सीएमओ कोतमा शैलेंद्र ओझा, सीईओ जनपद अनूपपुर अरुण भारद्वाज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।
बॉक्स: नगर पंचायत बनगवां की ८ वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित
नगर पंचायत बनगवां राजनगर में कुल 15 वार्ड हैं। इनमें से 3 वार्ड (1,2,3 1 अनुसूचित जनजाति), वार्ड 1 एवं 2 अनुसूचित जनजाति महिला, इसी प्रकार वार्ड 7 एवं 9 अनुसूचित जाति के लिए, इसमें से वार्ड 7 अनुसूचित जाति महिला के लिए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड 6, 11, 12 एवं 15 आरक्षित किए गए। इनमें वार्ड 12 एवं 15 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, शेष 4, 5, 8, 10,13 एवं 14 अनारक्षित हैं। जिनमे से वार्ड 4, 5 एवं 14 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किए गए। इस प्रकार कुल 15 वार्ड में से 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हुए।
बॉक्स: नगर पंचायत डूमरकछार वार्ड आरक्षण कार्रवाई
नगर पंचायत डूमरकछार में भी कुल 15 वार्ड हैं। इनमें वार्ड 1 एवं 15 अनुसूचित जनजाति, वार्ड 15 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए, वार्ड 11 एवं 9 अनुसूचित जाति, वार्ड 9 अनुसूचित जाति महिला के लिए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड 2, 8, 13 एवं 14 आरक्षित किए गए। इनमें 13 एवं 14 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, शेष वार्ड 3, 4, 5, 6, 7, 10 एवं 12 अनारक्षित हैं। वार्ड 3, 5, 7 एवं 10 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किए गए है। इस प्रकार 15 वार्ड में से 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है।
बॉक्स: जनपद पंचायत अनूपपुर के ९ निर्वाचन क्षेत्र महिला आरक्षित
जनपद पंचायत अनूपपुर में कुल 17 निर्वाचन क्षेत्र हैं। इनमें निर्वाचन क्षेत्र 6, 7, 8, 9,10,12,13, 14 एवं 16 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित, 7, 10, 12, 13 एवं 16 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित, 1 एवं 3 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित, निर्वाचन क्षेत्र 3 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 एवं 17 आरक्षित किए गए है। इनमें क्षेत्र 2 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, शेष क्षेत्र 4, 5, 11 एवं 15 अनारक्षित हैं। क्षेत्र 4 एवं 15 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किए गए। इस प्रकार कुल 17 निर्वाचन क्षेत्र में से 9 निर्वाचन क्षेत्र महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
——————————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो