scriptइस नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने चली कार्रवाई, लाखों की मकान जमींदोज, इमारती लकडिय़ां भी हुई जब्त | Action was taken to free this city from encroachment, houses worth lak | Patrika News

इस नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने चली कार्रवाई, लाखों की मकान जमींदोज, इमारती लकडिय़ां भी हुई जब्त

locationअनूपपुरPublished: May 25, 2022 11:34:22 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Action was taken to free this city from encroachment, houses worth lakAction was taken to free this city from encroachment, houses worth lakAction was taken to free this city from encroachment, houses worth lakAction was taken to free this city from encroachment, houses worth lak

इस नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने चली कार्रवाई, लाखों की मकान जमींदोज, इमारती लकडिय़ां भी हुई जब्त

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 6 में किए गए अवैध निर्माण पर सोमवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पक्के निर्माण को जमींदोज किया। इस कार्रवाई में पोकलेन और जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माण को ढहा गया। बताया जाता है कि बिलासपुर(छत्तीसगढ़) निवासी राजेश आजाद ने यह निर्माण कराया था। जिसके बाद नगर पालिका ने इस अवैध निर्माण पर नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा था। जिस के संबंध में कोई भी जवाब प्रस्तुत न करने पर अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मौके से इमारती लकडिय़ा मिलने पर वन विभाग को मामले की सूचना दी गई। जिसे जब्त करते हुए वन विभाग ने अपने स्तर पर प्रकरण तैयार किया है। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, एसडीओपी सोनाली गुप्ता, सीएमओ अमरकंटक चैन सिंह परस्ते, थाना प्रभारी मनोज दीक्षित सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।
सुबह से दोपहर तक चली कार्रवाई
एसडीएम अभिषेक चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह ७.३० बजे से आरंभ हुई थी, जो दोपहर १२ बजे तक चली। अतिक्रमणकारियों के दो स्थान कार्रवाई चली। इसमें एक स्थान से आधा एकड़ जमीन को खाली कराया गया, जबकि दूसरे स्थान से तीन एकड़ जमीन खाली कराया है। यह कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी,क्योंकि सीएम के ही अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त निर्देश हैं। इसके अलावा कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा ने भी भ्रमण कर अवैध अतिक्रमणों को हटाने निर्देशित किया है। विदित हो कि सीएम के निर्देश के बाद लगातार कार्रवाई अमरकंटक में की जा रही है, जिसमें अब तक कई स्थानों पर करोड़ों की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जिसमें ये कार्रवाई अभी जारी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो