scriptप्रशासन ने की जिला बदर की कार्रवाई, सडक़ पर उतरे भाकपाई दिया धरना प्रदर्शन | Administration took action against District Badar, got arrested on the | Patrika News

प्रशासन ने की जिला बदर की कार्रवाई, सडक़ पर उतरे भाकपाई दिया धरना प्रदर्शन

locationअनूपपुरPublished: Jun 08, 2019 03:43:10 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

जिला प्रशासन से जिला बदर की कार्रवाई रोके जाने की अपील

Administration took action against District Badar, got arrested on the

प्रशासन ने की जिला बदर की कार्रवाई, सडक़ पर उतरे भाकपाई दिया धरना प्रदर्शन

अनूपपुर। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी(माक्र्सवादी) जिला समिति के संयुक्त सचिव व मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई रोके जाने को लेकर शुक्रवार ७ जून को भाकपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इंदिरा तिराहा पर धरा प्रदर्शन किया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सीटू, कोयला श्रमिक संघ सीटू तथा सचिव भारत की कम्युनिष्ट पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम नदीमा शीरि को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में भाकपा सदस्यों ने तीन बिन्दूओं पर प्रशासन का ध्यानाकर्षण करते हुए का. जुगल किशोर राठौर के खिलाफ हो रही जिला बदर की कार्रवाई को अविलम्ब रोके जाने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जिला बदर की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो कार्यकर्ता आगे जनआंदोलन करेगी। तीन बिन्दूओं में पार्टी का कहना है कि का. जुगल किशोर राठौर माक्र्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर के संयुक्त सचिव व मजदूर यूनियन के अध्यक्ष है, जो पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के तहत आदिवासी, दलित भूमिहीन किसान, मजदूरों को संगठित करने, शोषण एवं उत्पीडऩ के खिलाफ संघर्ष करने तथा सरकार के मापदंडो के विरूछ्ध बालात अधिग्रहित की गई किसानों की भूमि के आंदोलन में अग्रसर रहते हैं। इन आंदोलन के अलावा इनका किसी प्रकार कोई भी आपराधिक मुकादमा आजतक शासन के संज्ञान में नहीं है। मोजरबेयर प्रबंधन, शासन एवं किसानों के साथ हुए त्रिपक्षीय समझौते को लागू करने की बजाय समझौते की शर्तो को लागू करने की मांग करने वाले नेता के खिलाफ मोजरबेयर कंपनी द्वारा जिला बदर की कार्रवाई का दबाव शासन पर बनाया जा रहा है, जो पूर्णत: जनविरोधी व जनतांत्रिक अधिकारों का हनन व निंदनीय है। का. जुगुल किशोर राठौर के खिलाफ की जा रही कूट रचना को अबिलम्ब रोकते हुए की जा रही जिला बदर की कार्रवाई को रोका जाए। इससे पूर्व आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में वक्ताओं ने जिला प्रशासन ने जमकर प्रहार करते हुए पावर कंपनी के दबाव में जिला बदर की कार्रवाई नहीं करते हुए वर्तमान में जिला के किसानों, अनूपपुर जिला मुख्यालय की समस्याओं तथा आदिवासी परिवार के जल जंगल जमीन की समस्याओं को दूर करने की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो