script

उपचुनाव से पूर्व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अमरकंटक में मिले दोनों प्रदेशों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी

locationअनूपपुरPublished: Sep 28, 2020 07:53:30 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष उप निर्वाचन सम्पन्न कराने आपसी सामंजस्य बनाने की अपील, रणनीतियों पर हुई चर्चा

Administrative and police officers of both the states met in Amarkanta

उपचुनाव से पूर्व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अमरकंटक में मिले दोनों प्रदेशों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी

अनूपपुर। आगामी अनूपपुर विधानसभा उप निर्वाचन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर २८ सितम्बर को मप्र-छग की सीमावर्ती क्षेत्र अमरकंटक के सर्किट हाउस में दोनों प्रदेशों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। आयोजित अंतर्राज्यीय सीमा बैठक में अनूपपुर एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के प्रशासनिक, पुलिस, वन एवं आबकारी विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक में व्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के सम्बंध में आपसी सामंजस्य के विषयों में चर्चा कर आवश्यक तैयारियों एवं सहयोग के विषयों पर कार्ययोजना बनाई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा विधानसभा उप निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने दोनों सीमावर्ती जिलों के निर्वाचन सम्बंधी दलों का आपसी सामंजस्य बहुत महत्वपूर्ण है। सीमावर्ती चेक पोस्ट में आपसी सामंजस्य, कार्रवाई का समय से आदान प्रदान, अवैध मादक पदार्थ, शराब, नगदी के मूवमेंट रूट का चिन्हांकन कर पूर्ण मुस्तैदी से जांच कर प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही गई। उन्होंने कहा दोनों राज्यों के दलों में बेहतर सामंजस्य एवं नियमित संवाद होना चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं के परिवहन में नागरिकों को कोई असुविधा न हो इस सम्बंध में चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था के लिए सहमति बनी। वर्तमान में आम नागरिकों के आवागमन के लिए कोई पास नहीं जारी किए जा रहे हैं।
कलेक्टर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही डोमन सिंह ने शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न के लिए आपसी सामंजस्य एवं सहयोग के विषयों पर पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा आचार संहिता प्रभावशील होते ही दोनों जिले के प्रशासनिक पुलिस एवं अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी पूरी मुस्तैदी से कार्य करेंगे। अनूपपुर एसपी एमएल सोलंकी एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एसपी सूरज सिंह ने स्थायी वारंटियों, निर्वाचन प्रभावित करने की सम्भावना वाले तत्वों,वल्नरेबल क्षेत्रों, पूर्व निर्वाचन में प्राप्त हुए प्रकरणों, नाकों की स्थापना स्थलों, संवेदनशील क्षेत्रों एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की। इस दौरान चुनाव सम्बंधित अन्य जानकारियां भी दोनों प्रदेशों के अधिकारियों के बीच सांझा की गई।
—————————————————

ट्रेंडिंग वीडियो