scriptकेंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में प्रवेश 6 अगस्त से आरम्भ, 3 सितम्बर से अध्यापन कार्य | Admission in Kendriya Vidyalaya Anuppur commences from 6 August, teach | Patrika News

केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में प्रवेश 6 अगस्त से आरम्भ, 3 सितम्बर से अध्यापन कार्य

locationअनूपपुरPublished: Aug 06, 2019 04:36:52 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

प्रथम चयन सूची 26 अगस्त को होगी जारी

Admission in Kendriya Vidyalaya Anuppur commences from 6 August, teach

केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में प्रवेश 6 अगस्त से आरम्भ, 3 सितम्बर से अध्यापन कार्य

अनूपपुर। जिला मुख्यालय के एक्सीलेंस स्कूल परिसर में केन्द्रीय विद्यालय की प्राथमिक कक्षाओं के संचालन की तैयारियां अब पूर्ण होती नजर आने लगी है। २ अगस्त को केवीएस नई दिल्ली द्वारा अनूपपुर में केन्द्रीय विद्यालय के संचालन करने की जारी अनुमति में अब केन्द्रीय विद्यालय व शिक्षा विभाग अनूपपुर से जुडे पदाधिकारी स्कूल संचालन में जुट गए हैं। जिसमें अब केन्द्रीय विद्यालय के प्राथमिक कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया ६ अगस्त मंगलवार से आरम्भ हो जाएगी। प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर ने बताया कि उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में (अस्थायी) शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए प्रवेश पात्रता के अनुसार ऑफ लाइन पंजीयन का कार्य किया जाएगा। इसमें प्रपत्र केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर के कार्यालय से सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक (अवकाश के दिनों को छोडक़र) 6 अगस्त से 16 अगस्त तक प्राप्त किए जा सकेंगे। पूर्ण रूप से भरे हुए पंजीयन प्रपत्र 6 अगस्त से 16 अगस्त तक दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जमा होगा। प्रवेश के लिए चयन लिस्ट लॉटरी 21 अगस्त की दोपहर 2 बजे एवं प्रथम चयन सूची 26 अगस्त को जारी की जाएगी। चयनित छात्र 27 अगस्त से 31 अगस्त तक सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। 3 सितम्बर से अध्यापन कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। स्थान रिक्त होने की स्थिति में 4 सितम्बर को द्वितीय सूची जारी की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो