अनूपपुर

एसडीएम व रीडर को हटाने की मांग में अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

रीडर द्वारा की गई अभ्रदता तथा एसडीएम द्वारा अधिवक्ता को बाहर किए जाने से नाराज हुए संघ के सदस्य

अनूपपुरSep 19, 2019 / 03:40 pm

Rajan Kumar Gupta

एसडीएम व रीडर को हटाने की मांग में अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के एसडीएम ऋषि सिंघई एवं उनके रीडर महेन्द्र गुप्ता द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने के मामले में अधिवक्ता संघ राजेन्द्रग्राम ने नाराजगी जताते हुए १८ सितम्बर को कलेक्टर के नाम तहसीलदार टीएस नाग को ज्ञापन सौंपा। और दिनभर न्यायालयीन कार्य का बहिष्कार कर तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। ज्ञापन में रीडर द्वारा अधिवक्ता के साथ की गई अभद्रता तथा रीडर की कानाफूंसी पर एसडीएम द्वारा जबरदस्ती अधिवक्ता को कक्ष से बाहर किए जाने की कार्रवाई में दोनों को हटाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष अधिवक्ता संघ राजेन्द्रग्राम राकेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष धीरेेन्द्र पांडेय, उपाध्यक्ष अमित पड़वार, सचिव सुन्दर लाल वास्पे, रामेश्वर प्रसाद, विनोद सिंह, अजय बनाफर, श्यामलाल जायसवाल, अजय सोनवानी एवं सभी अधिवक्तागण मौजूद रहे। वहीं अधिवक्ता संघ राजेन्द्रग्राम ने ज्ञापन के माध्यम से अध्यक्ष राज्य अधिवक्ता जबलपुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम, सांसद संसदीय क्षेत्र शहडोल, कलेक्टर जिला अनूपपुर एवं न्यायिक दंडाधिकारी राजेन्द्रग्राम एवं थाना राजेन्द्रग्राम को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देकर तत्कालीन कार्रवाई की मांग किया है। बताया कि 17 सितम्बर को कोर्ट मे चल रहे प्रकरण स्व. रामानंदचार्य राघवदास के मामले मे पैरवी कर रहे अधिवक्ता सुभाष चंद्र तिवारी के कोर्ट के अंदर दाखिला होतेे ही रीडर महेन्द्र गुप्ता से अधिवक्ता के फाईल मांगने पर चिल्लाना शुरू करते हुए हमारे उपर लांक्षण लगाने की बात कही और एसडीएम ऋषि सिंघई के बगल में जाकर कानाफूसी कीञ। जिसके बाद आवेश में आकर एसडीएम ने अधिवक्ता को अपने दो गार्डों से जोर जबरदस्ती के द्वारा बाहर करा दिया। वहीं एसडीएम ने कहा कि ऐसे वकील को तुरंत मेरे कोर्ट से बाहर किया जाए। जिससे नाराज अधिवक्ता संघ ने नारेबाजी करते हुए नाराजगी व्यक्त की। अधिवक्ताओं का आरोप है कि रीडर महेन्द्र गुप्ता लगभग 10 वर्षो से जमे हुए हैं और आने वाले हरेक नए एसडीएम को गलत जानकारी देकर अपने हिसाब से कार्य करवाता है। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे संघ के सभी अधिवक्ता रीडर महेन्द्र गुप्ता से काफी नाराज है। सभी मामलों में हस्ताक्षेप करना और एसडीएम को छोड़ स्वयं ही न्याय देने की पेशकश करना ये आदत हो चुकी है। इसलिए हम सभी एसडीएम एवं रीडर के तत्काल स्थानान्तरण की मांग कर रहे हैं। ताकि न्यायालय का काम शांतिपूर्ण चल सके।

Home / Anuppur / एसडीएम व रीडर को हटाने की मांग में अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.